×

Hapur News: हापुड़ में तेदुए की आहट, कार सवारों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, वन विभाग की टीम जाँच में जुटी

Hapur Leopard News:

Avnish Pal
Published on: 27 Feb 2025 4:22 PM IST
Hapur News
X

Hapur News (Image From Social Media)

Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ क्षेत्र के गांव हरनाथपुर में खेत में घूम रहे तेंदुए का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद से किसानों में दहशत फैली हुई है। हालांकि, वीडियो में दिखने वाले तेंदुए जैसे लगने वाले जानवर को लेकर वन विभाग ने पुष्टि नहीं की है। हालांकि फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड पाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम इलाके के खेतों और जंगल में लगातार कांबिंग कर रही है।उन्‍होंने फिलहाल तेंदुए के होने से इनकार किया है।

कार सवारों ने बनाई वीडियो

जानकारी की मुताबिक पहले भी जनपद के अलग -अलग क्षेत्र में तेदुआ देखे जाने की बात सामने आ चुकी हैं। वही महाशिव रात्रि के दिन बुधवार की रात गांव हरनाथपुर कोटा के धनावली से कोटा वाले मार्ग पर तेदुए की आहट सुनाई दी। जहाँ इस बार तो कुछ लोंगो ने अपनी कार से ही तेदुए की तस्वीर को कैमरे में कैद कर लिया।

बताया जा रहा हैं कि कार सवार कुछ लोग देर रात अपने घर लौट रहें थें. तभी आगे एक जानवर चलते हुए दिखाई दिया। ज़ब कार की लाइट उसके सामने की तो देख होश उड़ गए। कार में बैठे लोग जहाँ उसे आम जानवर समझ रहें थें, जबकि वह तेदुआ निकला। उन लोंगो ने उसका वीडियो भी बनाया और जिसके बाद तेदुआ ख़डी फ़सल में गायब हो गया।

वन विभाग की टीम जाँच में जुटी

कार सवार लोंगो के द्वारा बनाया हुआ वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा हैं, हालांकि "news track" इस वीडियो की पुष्टि नही करता हैं। इस वीडियो का फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड पाल ने सज्ञान लेकर टीम को भेजा। वन विभाग की टीम को वह जगह भी मिल गई। हालांकि इस दौरान तेदुआ नही मिला।उधर तेदुए की वीडियो वायरल होने के बाद गांव में भी दहशत का माहौल बना हुआ हैं।

इसका वीडियो लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया। खेत में दिखे तेंदुए की खबर से किसान और आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गए हैं।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story