TRENDING TAGS :
Hapur News: न्यू ईयर सेलिब्रेशन में ना पड़ जाए खलल, ड्राइविंग करते समय ये 5 गलतियां पड़ेंगी भारी
Hapur News: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सड़कों पर बाइक या गाड़ी चलाने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी जारी है। अगर आप ड्राइव करते समय ये पांच चीजें करते पाए गए तो हापुड़ ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
Hapur News: नए साल पर सड़कों पर हुड़दंग करने की सोच रहे हो, तो पहले इन 5 बातों को जान लें। अगर कोई भी गलती की तो पछताना पड़ सकता है। आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा चालान का भुगतान करना पड़ सकता है। न्यू ईयर पर हापुड़ के इलाकों में पुलिस भी पूरी तैयारी के साथ सड़कों पर तैनात रहेगी । अगर आप सड़कों पर मस्ती करते हुए रूल्स तोड़ते नजर आए तो आपकी एंजॉयमेंट का सारा मजा खराब हो सकता है। ऐसे में हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने हापुड़ वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। नए साल के जश्न में इन 5 गलतियों को बिल्कुल भी न करें वरना पछताना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा दी गई एडवाइजरी 31 दिसबंर रविवार से शुरू हो कर 1 जनवरी 2024 तक लागू रहेगी।
सड़कों के हर कोने पर होगी पुलिस की नजर
हापुड़ ट्रैफिक के सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि नए साल पर जश्न के माहौल को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर हापुड़ की सड़कों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इस बीच मोबाइल पेट्रोलिंग गाड़ियां सड़को पर तैनात रहेंगी, जगह-जगह सड़को पर बैरिकेडिंग लगाकर एल्कोमीटर लगाकर वाहनों के ड्राइवरों को चेक किया जाएगा। ट्रैफिक नियम के कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कई जगहों पर पुलिस बल लगाया गया है।
यें 5 गलतियां बिल्कुल न करें
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सड़कों पर बाइक या गाड़ी चलाने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी जारी है। अगर आप ड्राइव करते समय ये पांच चीजें करते पाए गए तो हापुड़ ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। यहां आप देख सकते हैं कि पुलिस ने ये 5 चीजें करने के लिए मना किया है।
- शराब पीकर ड्राइविंग।
- स्टंट बाइकिंग।
- ओवर स्पीडिंग।
- लापरवाह ड्राइविंग।
- बिना डीएल के सड़को पर ना घूमें।
ड्रंकन ड्राइविंग चेकिंग के पॉइंट होंगे निर्धारित
टीआई अमित कुमार ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो के लिए कुछ पॉइंट बनाए जा रहे है। इसके के लिए मोबाइल टीम भी तैनात की जाएंगी जो शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को, कम उम्र में गाड़ी चलाने और गाड़ी के काले शीशे या काले शेड्स आदि के इस्तेमाल के खिलाफ कार्रवाई करेगी। अगर आप में से कोई गाड़ी या बाइक से जा रहा है तो इस बात का खास ध्यान रखें कि गाड़ी चलाने वाले या साथ में बैठे किसी व्यक्ति ने शराब तो नहीं पी रखी है। वाहनों में शराब पकड़े जाने पर की जाएगी कार्यवाही।