Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी में कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर रूट डायवर्जन के दौरान हाईवे-9 स्थित स्याना फ्लाईओवर पर तैनात पुलिस कर्मियों का बसों से उगाही करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यातायात पुलिसकर्मियों के द्वाार वाहनों को रोक कर उन्हें आगे भेजने के लिए रुपये लिए जा रहे थे। वहीं, इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी रुपये लेते साफ नजर आ रहे हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने मामले की जांच सीओ ट्रेफिक को दी है। उन्होने कहा है कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। क्या है वायरल वीडियो में?वायरल वीडियो शुक्रवार की रात गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना फ्लाईओवर पर स्थित हाईवे एनएच-9 की बताई जा रही है। जहां रूट डायवर्जन के दौरान ड्यूटी पर तैनात कुछ ट्रेफिक पुलिस कर्मियों ने हाईवे पर गुजर रहे भारी वाहनों के चालकों से अवैध उगाही शुरू कर दी। वाहनों से उगाही करते का वीडियो किसी ने गुपचुप तरीके से बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में एक बस को पुलिसकर्मी रोक रहे हैं। बस से उतरा व्यक्ति दरोगा को रुपये थमाकर चला जाता है और इसके बाद पुलिसकर्मी बस को आगे जाने देते हैं। पहले भी वायरल हो चुके हैं अवैध वसूले के वीडियोहाईवे -9 पर पुलिस द्वारा अवैध उगाही के वीडियो पहले भी वायरल होते रहे हैं। एक फरवरी को हाईवे-9 पर अवैध कटान के लिए पशुओं से भरे ट्रक से गढ़ और बाबूगढ़ थाने की पुलिस की गाड़ियों द्वारा उगाही के दो वीडियो वायरल हुए थे। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी बीच हाईवे पर बिना किसी डर के बेखौफ उगाही करते नजर आ रहे थे।क्या बोले पुलिस की जिम्मेदार?यातायात सीओ वरुण मिश्रा ने बताया की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है। वीडियो में कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। वीडियो की जाँच कराई जा रही है। तथ्य पाए जाते है तो मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।