×

Hardoi News: नेक्सरा कालोनी में अवैध विद्युतीकरण, विद्युत विभाग ने दर्ज कराया मामला

Hardoi News: नेक्सरा कॉलोनी में अवैध रूप से कराए गए विद्युतीकरण के कार्य में दोषी पाए गए व्यक्ति पर विद्युत विभाग द्वारा एफआईआर कराने के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया गया है।

Pulkit Sharma
Published on: 5 Dec 2022 8:24 PM IST
Hardoi News
X

नेक्सरा कालोनी में अवैध विद्युतीकरण

Hardoi News: शहर में नेक्सरा कॉलोनी में अवैध रूप से कराए गए विद्युतीकरण के कार्य मे एसडीओ द्वारा की गई जांच में दोषी पाए गए व्यक्ति पर विद्युत विभाग द्वारा एफआईआर कराने के लिए प्रार्थना पत्र शहर कोतवाली में दे दिया गया है।

व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज के लिए कार्रवाई की: अधिकारी

विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान अवैध रूप से नेक्सरा कॉलोनी तक तार पहुंचाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज के लिए कार्रवाई की गई है। शाहजहाँपुर रोड पर बन रही नेक्सरा कॉलोनी में अवैध विद्युतीकरण का कार्य हुआ था। मामला संज्ञान में आने के बाद कार्यवाही की गई है। विद्युत विभाग के अधिकारी ने कहा कि जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उस पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

प्राइवेट फर्मों के ठेकेदारों के विरुद्ध शिकायत कराई दर्ज

कुछ माह पूर्व बिजली विभाग के अधीन काम कर रही प्राइवेट फर्मों के ठेकेदारों के विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें शिकायतकर्ता के द्वारा ये आरोप लगाया गया था की उक्त फर्मो के ठेकेदारों द्वारा प्लाटिंग्स में अवैध रूप से विद्युत लाइनें तैयार की गई हैं, जिसमें सौभाग्य योजना की विद्युत सामग्री को चोरी से बेचा गया है, जिसका संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के द्वारा एक टीम गठित गई थी।

प्लाटिंग्स में अवैध बिजली लाइनों को उतार कर किया सीज

इसमें एसडीओ शशांक मौर्या और जेई रजनीकांत रावत को लगाया गया था जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद जिम्मेदारों पर कार्यवाही होनी शुरू हो गई, तमाम प्लाटिंग्स में अवैध बिजली लाइनों को उतार कर सीज किया किया गया है। सूत्रों का कहना है कि इस बिजली चोरी के जरिये विभाग को राजस्व की जबर्दस्त क्षति पहुंचाने की तैयारी थी। जिस समय इन प्लाटिंग्स में निर्माण होते उस समय ये चोरी और बढ़ जाती।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story