×

Hardoi News: खनन माफियाओं को क्या कर दिया माफ़, बे-रोक-टोक हो रहा मिट्टी का खनन

Hardoi News Today: खनन माफियाओं के इतने हौसले बढ़े हुए है कि रात-दिन इस गैर-कानूनी काम को अंजाम दिया जा रहा है।

Pulkit Sharma
Published on: 7 Dec 2022 8:43 AM IST
Hardoi News
X

खनन माफिया बेखौफ हो कर रात-दिन खनन कराने में जुटे (photo: social media ) 

Hardoi News: सरकार ने खनन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है। लेकिन फिर भी यहां के खनन माफिया बेखौफ हो कर रात-दिन खनन कराने में जुटे हुए हैं। हैरत करने वाली बात यह है कि इतना सब कुछ होते हुए भी ज़िम्मेदार बिल्कुल अंजान बने बैठे हैं।

सरकार के फरमान पर कितना अमल किया जा रहा है ? इसका पता इसी से चलता है कि खनन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है, लेकिन फिर भी खनन माफियाओं के इतने हौसले बढ़े हुए है कि रात-दिन इस गैर-कानूनी काम को अंजाम दिया जा रहा है। हद तो तब हो जाती है कि जब सब कुछ जानते हुए भी खनन महकमे के ज़िम्मेदार बिल्कुल अंजान बन जाते हैं।

अभी कुछ ही दिन पहले की बात है कि खनन कर रहे माफियाओं ने अपनी सहूलियत के लिए साण्डी रोड पर राजेपुर मोड़ की पुलिया ही दफन कर डाली। वहां के लोगों का कहना है कि पुलिया को मिट्टी से दफन किए जाने से किसी अनहोनी का खतरा बढ़ गया है। राहगीरों को रात को अंधेरे में पुलिया दिखाई दे जाती थी, लेकिन उसके दिखाई न देने से उन्हें खतरा पैदा हो गया है। जिस तरह से खनन माफिया खनन कर रहें हैं, उससे साबित हो चुका है कि ज़िम्मेदारों ने उन्हें माफ़ करते हुए पूरी छूट दे रखी है। इस बारे में कोई भी कुछ बोलने को कतई तैयार नहीं है।

एसडीएम सण्डीला कार्रवाई की ज़द में

खनन के मामले में एसडीएम सण्डीला कार्रवाई की ज़द में आ चुके हैं। इण्डस्ट्रियल स्टेट सण्डीला में गैर-कानूनी तरीके से खनन कराने के मामले में डीएम ने एसडीएम से जवाब तलब करते हुए उन्हें तीन दिन की मोहलत दी थी। यह अलग बात है कि उन्होंने दी गई मोहलत के दौरान अपना जवाब दाखिल नहीं किया। लेकिन फिर भी जो कार्रवाई हुई, उससे हर कोई वाकिफ है। फिर भी खनन माफियाओं को समझ में नहीं आ रहा है कि जब एक अफसर पर कार्रवाई हो सकती है। तो उन्हें कैसे बख्शा जा सकता है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story