TRENDING TAGS :
Hardoi News: प्रेमिका समेत माँ बाप पर हत्या का मामला दर्ज, मृतक का भाई बोला जब तक न्याय नहीं तब तक नहीं बंधेगा सेहरा
Hardoi News: कांशीराम कालोनी में प्रेमी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंकने से हुई मौत मामले में प्रेमिका और उसके मां-बाप के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
Hardoi News: कांशीराम कालोनी में प्रेमी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंकने से हुई मौत मामले में प्रेमिका और उसके मां-बाप के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि उसने दी गई तहरीर में उलट-फेर करते हुए हत्या को हादसा साबित करने की कोशिश की है।मंगलवार की रात को कोतवाली देहात की कांशीराम कालोनी के ब्लाक नंबर 5/52 में रहने वाले अभिलाष श्रीवास्तव के यहां महिला संगीत हो रहा था। गुरुवार को उसकी बरात जानी थी।
प्रेम प्रसंग का चल रहा था मामला
उसी बीच अभिलाष के छोटे भाई आनंद श्रीवास्तव के मोबाइल पर फोन आया, और फोन पर बात करने के बाद वह मिठाई का डिब्बा ले कर घर से बाहर चला गया। उसके कुछ देर बाद आनंद ब्लाक नंबर-17 के सामने सड़क पर मरा पड़ा मिला था। अभिलाष ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि ब्लॉक नंबर 17 में उसके भाई का प्रेम-प्रसंग चलता था। उसके भाई को उसकी प्रेमिका ने बहाने से अपने घर बुलाया और अपने मां-बाप के साथ मिल कर उसके भाई को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने प्रेमिका समेत माता-पिता पर दर्ज की केस
पुलिस ने ब्लाक नंबर-17 में रहने वाली प्रेमिका फिजा और उसके पिता सगीर अहमद और मां परवीन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।अभिलाष का आरोप है कि पुलिस ने उसकी दी हुई तहरीर में उलट-फेर करते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या का नहीं बल्कि ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया।वहीं कोतवाल गंगेश शुक्ला ने बताया तहरीर के आधार पर ही कार्रवाई की जा रही है। कांशीराम कालोनी के अभिलाष श्रीवास्तव की बरात जाने से एक दिन पहले ही उसके भाई की मौत के बाद उसने शादी को तब तक के लिए टाल दिया जब तक उसके भाई के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती। अभिलाष का कहना है कि बाराबंकी से आने से पहले ही उसके घर में मातम छा उसकी शादी होनी तय थी, लेकिन खुशियां गया। उसका कहना है कि भाई के हत्यारों को सजा दिलाने के बाद ही अपने सिर पर सेहरा सजायेगा।