TRENDING TAGS :
Hardoi News: नए साल के आगाज पर पुलिस अधीक्षक ने किया मॉकड्रिल, परखी व्यवस्थाएं
Hardoi News: पुलिस अधीक्षक ने आज नए साल के आगाज व वर्ष के अंतिम दिन में एक मॉकड्रिल का आयोजन कर सुरक्षा व्यवस्था व आपातकालीन सेवाओं के पहुँचने के समय की जांच की।
Hardoi News: जनपद में आज नए साल के आगाज को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस अधीक्षक ने आज नए साल के आगाज व वर्ष के अंतिम दिन में एक मॉकड्रिल का आयोजन कर सुरक्षा व्यवस्था व आपातकालीन सेवाओं के पहुँचने के समय की जांच की। पुलिस अधीक्षक ने स्वम सड़क पर उतरकर व्यवस्था को परखा ओर मातहतों को निर्देशित भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने आज शहर के सिनेमा चौराहे पर आपातकालीन सेवाओं के पहुँचने के समय की जांच के लिए एक स्थानीय नागरिक से डायल 112, एम्बुलेंस व दमकल की गाड़ी को सूचना दिलाई गई।सूचना मिलते ही तीनो गाड़ी हरकत में आ गई और समय रहते बताये हुए स्थान पर पहुँच गए।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि जनपद में साल का अंतिम दिन व साल का पहला दिन लोगो द्वारा मनाया जाता हैं।इस दिन काफी लोग सड़क पर होते है ऐसे में कोई हादसा होता हैं तो आपातकालीन सेवाओं का क्विक टाइमिंग क्या रहता हैं इसको लेकर मॉकड्रिल किया गया था।
मॉकड्रिल में हमारी पी आर वी की गाड़ी 5 मिनट 15 सेकण्ड में ,एम्बुलेंस 9 मिनट तो दमकल लगभग 11 मिनट के अंदर आ गई।इसी प्रकार हम आज और कल तैयारी रखेंगे।शहर में आज शाम से 400 सौ पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी जाएगी जो दो दिन तक देर रात सड़को पर पेट्रोलिंग करेंगी।