×

Hardoi News: सीबीएसई बोर्ड में एक बार फिर सेंट ज़ेवियर्स ने फहराया परचम, मयूरी मित्तल ने जनपद में बारहवीं कक्षा में किया टॉप

Hardoi News: सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।सेंट जेवियर्स हाई स्कूल की 12वीं की छात्रा मयूरी मित्तल ने जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है।

Pulkit Sharma
Published on: 13 May 2025 9:04 PM IST (Updated on: 13 May 2025 10:46 PM IST)
Ayush Mittal of St. Xaviers topped class XII in CBSE board
X

सीबीएसई बोर्ड में सेंट ज़ेवियर्स की आयुषी मित्तल ने जनपद में बारहवीं कक्षा में किया टॉप (Photo- Social Media)

Hardoi News: देश में सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।दोपहर में सीबीएसई बोर्ड ने यह परिणाम घोषित किया है। सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का परिणाम 88.39 प्रतिशत रहा जबकि सीबीएसई बोर्ड 10वीं का परिणाम इस वर्ष 93.66 प्रतिशत रहा। वर्ष 2024 की तुलना में इस वर्ष पॉइंट छह प्रतिशत परिणाम अच्छा रहा है।

सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।सेंट जेवियर्स हाई स्कूल की 12वीं की छात्रा मयूरी मित्तल ने जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है। मयूरी मित्तल के प्रथम स्थान आने पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने व प्रधानाचार्य मौसमी चटर्जी ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। मयूरी ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता और उनके स्कूल के गुरु का योगदान रहा है। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में 95% से अधिक छह छात्र छात्राए उत्तीर्ण हुए,90% से 95% 18 छात्र छात्राए उत्तीर्ण हुए 81% से 90% तक 70 छात्र छात्राए उत्तीर्ण हुए 71% से 80% तक 97 छात्र छात्राए उत्तीर्ण हुए हैं


बारहवीं में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राए

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से कॉमर्स वर्ग की छात्रा मयूरी मित्तल ने 12वीं कक्षा में 97% अंक लाकर जनपद में टॉप किया है और स्कूल का मान बढ़ाया है।मानविकी वर्ग से रागिनी वर्मा ने 96% अंक प्राप्त किये,पीसीबी वर्ग से अस्मिता ने 95% अंक प्राप्त किये, पीसीबी वर्ग से आयुषी राजपूत ने 95% अंक प्राप्त किये ,कॉमर्स वर्ग से अग्रिमा मिश्रा ने 95% अंक प्राप्त किये ,मानविकी वर्ग से अभय शुक्ला ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, पीसीएम वर्ग से कृति कटियार में 93.4% अंक प्राप्त किये,पीसीएम वर्ग से प्रियांक शुक्ला ने 93% अंक प्राप्त किये, पीसीबी वर्ग से जैनब ने 93% अंक प्राप्त किए,मानविकी वर्ग से गुलाब सिंह ने 92.4% अंक प्राप्त किये पीसीबी वर्ग से सिया सिंह ने 92% अंक प्राप्त किये, पीसीबी वर्ग से निमिषा पटेल ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, पीसीबी वर्ग से पार्थ दुबे ने 92% अंक प्राप्त किए मानविकी वर्ग से कीर्ति गुप्ता ने 92% अंक प्राप्त किये,पीसीबी वर्ग से निमिषा गुप्ता ने 91% अंक प्राप्त किये,पीसीबी वर्ग से उत्कर्ष वर्मा ने 91% अंक प्राप्त किये,पीसीबी वर्ग से प्राची ने 91% अंक प्राप्त किया,मां विशेष वर्ग से सात्विका सिंह 91% अंक प्राप्त किये पीसीएम वर्ग से नेहा सिंह ने 90.2% अंक प्राप्त किये पीसीबी वर्ग से कुशाग्र प्रताप सिंह ने 90% अंक प्राप्त किये, पीसीएम वर्ग से प्रतिश प्रांजल सिंह ने 90% अंक प्राप्त किये,पीसीएम वर्ग से दिव्यांश सिंह ने 90% अंक प्राप्त किये,पीसीबी वर्ग से नितांशी सिंह ने 90% अंक प्राप्त किये,पीसीएम वर्ग से सार्थक सिंह ने 90% अंक प्राप्त किया।कॉमर्स वर्ग की छात्रा अग्रिमा तिवारी ने कहा कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके विधालय के गुरु अमर रंजन रॉय सर का काफ़ी बड़ा योगदान रहा है।

हाईस्कूल से इन्होंने की परीक्षा उतरीर्ण

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल की दसवीं कक्षा में 12 छात्रों ने 95% अंक प्राप्त किये हैं 44 छात्रों ने 90 से 95% अंक प्राप्त किये हैं 74 छात्रों ने 80 से 89% अंक प्राप्त किये हैं 70 छात्रों ने 70 से 79 अंक प्राप्त किये हैं। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली खुशी वैश्य ने 98% अंक प्राप्त किए हैं जबकि कृतिका शुक्ला, आद्रिका द्विवेदी, शिवांग सिंह, भुवांक सिंह,अभय राजवंश ने 97% अंक प्राप्त किये हैं, आर्य मिश्रा ने 96.2% अंक प्राप्त किये हैं, अपूर्व कृष्णा वाजपेई, कृतिका सिंह, रितेश विश्वकर्मा ने 96% अंक प्राप्त किये हैं, रिगा रस्तोगी ने 95.4% अंक प्राप्त किये हैं, हिमांशु पाल ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं, अदिति तिवारी,अर्णव तोमर प्रतिष्ठा तिवारी, दिव्यांश वर्मा ने 95% अंक प्राप्त किये हैं,रूपा सिंह ने 94.4% अंक प्राप्त किये हैं रुद्राक्ष सिंह गौर,आदित्य कश्यप, अंशिका सुमन, वाणी सिंधु, प्रत्यूष चौरसिया 94% अंक प्राप्त किये हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन नारायण चटर्जी,प्रबंधक राकेश पाल, बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर अंकित अरुण सोनम आनंद, उप प्रधानाचार्य पीसी जोशी ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story