×

Hardoi News: अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर हरदोई पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, सपा कांग्रेस पर साधा निशाना

Hardoi News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विपक्ष पर निशाना साधते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर वीर सैनिकों की प्रशंसा की।

Pulkit Sharma
Published on: 21 May 2025 9:52 PM IST
BJP Bhupendra Chaudhary
X

BJP Bhupendra Chaudhary   (photo: social media )

Hardoi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी हरदोई पहुंचे थे। प्रदेश अध्यक्ष अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर के एक निजी स्कूलों में पहुंचे थे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विपक्ष पर निशाना साधते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर वीर सैनिकों की प्रशंसा की।

भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया साथ ही भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद अपराध न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। भूपेंद्र चौधरी ने उत्तर प्रदेश सरकार के कार्य कि जमकर प्रशंसा की और केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं व लोगों को बताया। प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। अहिल्याबाई होलकर की जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम को लेकर पुलिस सतर्क नजर आए।

यह यात्रा सैनिकों के सम्मान और मनोबल को बढ़ाने के लिए

हरदोई पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे देश के सुरक्षा बलों ने आतंकवाद पर जो प्रहार किया है वह तारीफ के काबिल है।हम सबको अपने देश के सैनिकों के पराक्रम की सराहना करनी चाहिए।भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारा विरोध पाकिस्तान की मानसिकता के खिलाफ है ना कि वहां रह रहे आम नागरिकों से है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीजेपी द्वारा चलाए जा रही तिरंगा यात्रा को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह यात्रा सैनिकों के सम्मान और मनोबल को बढ़ाने के लिए आयोजित की गई है।

लगातार राहुल गांधी द्वारा सरकार पर ऑपरेशन सिंदूर पर किए जा रहे सवाल के जवाब में कहां की ऐसे गंभीर मामलो पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। समाजवादी पार्टी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने हमला बोलते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के परिवार पर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को शर्मनाक बताया और कहां की यह पोस्ट सपा के चरित्र को दर्शाती है।भूपेन्द्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में प्रदेश में अराजकता फैली हुई थी। पूरे प्रदेश में अपराधियों का वर्चस्व था ।उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। अपराधियों और अपराध से प्रदेश की जनता को काफी हद तक निजात मिल गया है।प्रदेश की जनता अब शांति से अपना जीवन जी रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story