Hardoi News: फ़िल्म अभिनेता समेत 16 लोगो पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस

Hardoi News: हरदोई के रहने वाले अमर वीर सिंह ने हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ज़ादौन से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी और मामले में कार्रवाई की मांग की जिसके बाद यह मुकदमा पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है।

Pulkit Sharma
Published on: 10 Jun 2025 1:52 PM IST
Hardoi News: फ़िल्म अभिनेता समेत 16 लोगो पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस
X

Hardoi News: हरदोई में फिल्म अभिनेता समेत 16 लोगों पर अलग-अलग धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ है।फ़िल्म अभिनेता सहित 16 लोगों पर चिट एंड फंड कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में अभियोग पंजीकृत हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए थे जिसके बाद पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।चिट एंड फंड कंपनी ने हरदोई में ऑफिस खोलकर करोड़ों रुपए लोगों के पार कर दिए हैं और फरार हो गई है।चिट एंड फंड कंपनी द्वारा लोगों को कम समय में पैसा डबल करने का लालच दिया था साथ ही कंपनी का प्रमोटर फिल्म अभिनेता को बताया था। हरदोई के रहने वाले अमर वीर सिंह ने हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ज़ादौन से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी और मामले में कार्रवाई की मांग की जिसके बाद यह मुकदमा पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है।

चार लोगो ने रुपये जमा कराने और नौकरी का लालच देकर की धोखाधड़ी

हरदोई में बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करने वाले फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े सहित 16 लोगों के खिलाफ चिट और फंड कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगा है।हरदोई जनपद के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के सूजनियापुर गांव के रहने वाले अमर वीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर बताया कि वह परेली गांव में स्टेट बैंक इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे। वर्ष 2020 में उनकी मुलाकात गौरव वर्मा कृष्णा दीक्षित यादराम कालीमुल्ला से हुई थी जिन्होंने उन्हें बताया था कि द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी नाम की कंपनी पूरे भारत में कम समय में पैसा दोगुना करती है यदि वह इस कंपनी में अपना रुपया निवेश करता है तो उसको भी कंपनी कम समय में रुपये दोगुना करके वापस करेगी साथी कंपनी में यदि किसी का पैसा निवेश कराता है तो उसको कमीशन भी दिया जाएगा और परेली में कंपनी के सुविधा केंद्र पर उसको नियुक्ति भी दे दी जाएगी।

अमर वीर सिंह ने बताया कि पैसा दुगना करने कमीशन और परेली में सुविधा केंद्र पर नौकरी मिलने को लेकर चारों धोखाधड़ी करने वाले लोगों ने कहा कि उनको अपना और अपने परिजनों का पहले पैसा कंपनी में जमा करना होगा।गौरव वर्मा कृष्णा दीक्षित कलीमुल्ला यादराम की बातों में आकर अमर वीर सिंह ने अपना और अपने परिजनों का पैसा अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड स्विफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी नाम की कंपनी में जमा कर दिया साथ ही गांव के कुछ अन्य लोगों का भी पैसा कंपनी में जमा कराया जिसके बाद कंपनी ने अमर वीर सिंह को सुविधा केंद्र का प्रबंधन बना दिया।कम समय में रुपए दोगुना करने के लिए एफडी,आरडी,सुकन्या समेत कई योजनाओं के नाम पर ग्रामीणों ने कंपनी में पैसा इन्वेस्ट भी किया। इसके कुछ समय बाद कंपनी फरार हो गई। पीड़ित अमर वीर सिंह ने जब अपना पैसा और ग्रामीणों का पैसा वापसी के लिए संपर्क किया तो किसी ने भी पैसा वापस नहीं किया। इसके बाद पीड़ित अमरवीर सिंह की तहरीर पर कंपनी के समीर अग्रवाल और उनकी पत्नी सानिया आर के शेट्टी संजय मुदगिल सुरेश तलपड़े पंकज अग्रवाल शबाब हाशिम जुल्फिकार अहमद यादराम राजपूत गौरव वर्मा कृष्णा दीक्षित फहीम उल्लाह राजी उल्लाह सनत राजपूत उत्तम सिंह और उसकी पत्नी माया सिंह के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story