×

Hardoi News: रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया प्रदर्शन,डग्गामर बसो और वाहनो पर रोक लगाने की माँग की, बोले नहीं हुई कार्यवाही तो होगा प्रदर्शन

Hardoi News: कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले रोडवेज कर्मियों ने प्राइवेट बसों के रोडवेज बस स्टैंड के पास से संचालित होने पर प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की।

Pulkit Sharma
Published on: 11 Jun 2025 1:28 PM IST
Hardoi News: रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया प्रदर्शन,डग्गामर बसो और वाहनो पर रोक लगाने की माँग की, बोले नहीं हुई कार्यवाही तो होगा प्रदर्शन
X

Hardoi News: रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले रोडवेज कर्मियों ने प्राइवेट बसों के रोडवेज बस स्टैंड के पास से संचालित होने पर प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की।शाखा अध्यक्ष बस स्टेशन नवनीत मिश्रा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हरदोई डिपो के अन्तर्गत विभिन्न मार्गो से अवैध डग्गामार डबल डेकर व लोकल बसो का संचालन अपनी चरम सीमा पर है, परन्तु संगठन के द्वारा बार-बार पत्राचार करने के बाद भी उपसंभागीय अधिकारी अधिकारी की मिलीभगत की वजह से यह अवैध संचालन पर कोई प्रभावी रोक नहीं लग पा रही है जिस कारण परिवहन निगम को लाखो का घाटा उठाना पड़ रहा है।

साथ ही साथ सरकार के राजस्व का भी नुकसान हो रहा है साथ ही हमारे संविदा चालक व परिचालको के वेतन से 50 प्रतिशत से कम आय के नाम पर कटौती भी हो रही है जिससे संविदा कर्मचारियो को अपने परिवार की जिम्मेदारियों उठाने में अनेक कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है। संगठन आपको यह भी अवगत कराना चाहता है कि प्रवन्ध निदेशक व प्रमुख सचिव परिवहन के द्वारा स्पष्ट आदेश होने के बाद भी आपके द्वारा कोई भी ज्वाइन्ट चेकिंग प्रभावी तरीके से नहीं की गई। केवल यह ज्वाइन्ट चेकिंग कागजो पर ही खानापूर्ति कर इतिश्री कर ली गई है जिस कारण अवैध डग्गामार डबल डेकर व लोकल बसो के संचालको का मनोवल बढ़ा हुआ है।निगम कर्मियो व अवैध डग्गामार कर्मियो के बीच वाद विवाद होना आम हो गया है।

अवैध स्टैंड की जनपद में भरमार

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद संगठन आपसे मांग करता है कि आप अपने स्तर से अवैध डग्गामार वाहनो का संचालन बंद करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे अन्यथा की स्तिथि में क्षेत्रीय नेतृत्व द्वारा आंदोलन के लिए जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होगा उसको प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपके साथ-साथ उपसंभागीय अधिकारी अधिकारी की होगी।हरदोई में रोडवे बस स्टैंड के पास से प्राइवेट बस व टैक्सी स्टैंड संचालित होते है जो की कम किराए में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुचाते है।शाहजहांपुर रोड पर शाहाबाद थाने के पास से अवैध ऑटो रिक्शा भी हरदोई के लिए सवारिया बिठाती नजर आ जायेंगी।जनपद में डग्गामर वाहनो की संख्या काफ़ी बढ़ गई है।शहर में ही प्रमुख चौराहों से अवैध बस स्टैंड संचालित होते है लेकिन जिम्मेदार इस बाबत जिम्मेदार ना ध्यान दे रहे है ना ही कोई कार्यवाही करते है।इस दौरान भारी संख्या में रोडवेज कर्मी प्रदर्शन में शामिल हुए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story