TRENDING TAGS :
Hardoi News: पंजाब मेल में अवैध पानी की बोतलों की पेटी चढ़ाते दो वेंडर गिरफ्तार
Hardoi News: सीएमआई अंबुज मिश्रा ने अपनी टीम के साथ पंजाब मेल में ट्रेन के पैंटी कार में चढ़ाई जा रही अवैध पानी की पेटियो को जप्त किया है साथ ही ट्रेन में चल रहे दो वेंडरो को भी पकड़ा है।
पंजाब मेल में अवैध पानी की बोतलों की सप्लाई (photo: social media )
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर अवैध पानी का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। रेल अधिकारी इस पर कार्यवाही भी कर रहे है लेकिन फिर भी रोक नहीं लग पा रही है।हरदोई रेलवे स्टेशन पर हावड़ा से चलकर अमृतसर जा रही 13005 पंजाब मेल में अवैध पानी की बोतल को यात्रियों को बेचने के लिए भारी मात्रा में चढ़ाई जा रही थी। इसी बीच सीएमआई अंबुज मिश्रा ने अपनी टीम के साथ पंजाब मेल में ट्रेन के पैंटी कार में चढ़ाई जा रही अवैध पानी की पेटियो को जप्त किया है साथ ही ट्रेन में चल रहे दो वेंडरो को भी पकड़ा है।सीएमआई द्वारा पानी की बोतलों की पेटी और दोनों वेंडर को आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया है।
आरपीएफ अब इस मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही करेगा।हरदोई रेलवे स्टेशन पर 29 पेटी पानी की बोतल को ट्रेन में चढ़ने से पहले ही जप्त कर लिया है। ट्रेन में चढ़ाई जा रही पानी की बोतल ट्रेन के अंदर पैंटी कार के वेंडरों द्वारा ₹20 की बेची जाती है जबकि भारतीय रेल के अनुसार रेलवे स्टेशन और ट्रेन के अंदर केवल रेल नीर को ₹15 प्रति बोतल की दर से बेचा जा सकता है।
आख़िर स्टेशन पर किसने रखी थी पानी की बोतल की पेटिया
हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर निर्माणाधीन लिफ्ट के पास 29 पेटी अवैध पानी की बोतल रखी हुई थी। यह पानी की पेटिया हावड़ा से चलकर अमृतसर जा रही 13005 पंजाब मेल में चढ़नी थी लेकिन उससे पहले ही रेल अधिकारियों ने पंजाब मेल के पैंट्री कार कोच के गेट पर पानी की पेटियो को चढ़ने से पहले जप्त कर लिया। शाम 6:45 पर पंजाब मेल हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर पहुंचे थी की उससे पूर्व सुनियोजित स्थान पर पानी की पेटियो को निर्माणाधीन लिफ्ट के पास रख दिया गया था। ट्रेन के पहुंचते ही पंजाब मेल से दो वेंडर उतरकर पानी की पेटियो को ट्रेन में चढ़ाने जा रहे थे कि तभी सीएमआई अंबुज मिश्रा द्वारा तीन वेंडर के पास से चार से पांच पेटी पानी बरामद कर लिया।सीएमआई द्वारा मामले की सूचना
आरपीएफ हरदोई को दी गई साथ ही पकड़े गए दोनों वेंडर को भी आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया। अब सवाल उठता है कि हरदोई रेलवे स्टेशन पर आखिर यह पानी की पेटियो को किसने रखा था। हरदोई रेलवे स्टेशन पर 29 पेटी अवैध पानी कहां से पहुंचा। क्या इसमें कहीं ना कहीं हरदोई रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है। पकड़े गए दो वेंडर तो सिर्फ मोहरा है। हरदोई रेलवे स्टेशन पर 29 पेटी अवैध पानी आने की जांच रेल अधिकारियों को करनी चाहिए आखिर यह पानी कहां से आया और किसका था।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge