TRENDING TAGS :
Hardoi News: पानी की अवैध सप्लाई का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार — RPF ने बरामदगी पर साधी चुप्पी
Hardoi News: आरपीएफ ने पकड़े गए दोनों वेंडरो के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 144 में अभियोग पंजीकृत किया है साथ ही मानक विहीन पानी की बोतल की पेटियो को भी जप्त करने की कार्यवाही की गई है।
अवैध पानी की पेटियो के साथ दो वेंडर गिरफ्तार (photo: social media )
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल में चल रहे पैंटी कार के दो वेंडरो को अवैध पानी के साथ हरदोई सीएमआई द्वारा पकड़े जाने के बादआरपीएफ के सुपुर्द कर दिया था। आरपीएफ द्वारा इस मामले में अब कार्रवाई कर दी गई है। आरपीएफ ने पकड़े गए दोनों वेंडरो के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 144 में अभियोग पंजीकृत किया है साथ ही मानक विहीन पानी की बोतल की पेटियो को भी जप्त करने की कार्यवाही की गई है।
रेलवे सुरक्षा बल हरदोई के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पंजाब मेल की पेंट्री में चलने वाले दो वेंडरो को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से अधो मानक पानी की पेटियो को भी बरामद किया है। दोनों वेंडर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बरेली न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। हालांकि रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक से जब जप्त पानी की पेटियो की संख्या पूछी तो उन्होंने मामले में जानकारी देने से इनकार कर दिया।प्रभारी निरीक्षक ने पेटियो की जानकारी ना देते हुए कहा कि इस संबंध में हरदोई सीएमआई से जानकारी कर ले।रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक का यह बयान अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है जब अभियोग दर्ज है तो पानी की पेटियो की जानकारी देने से इंकार क्यों किया।आरपीएफ आखिर किसको बचाना चाह रही है।
पंजाब मेल की पैंट्री कार पर कब होगी कार्यवाही
सोमवार को शाम 6:45 मिनट पर हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची हावड़ा अमृतसर 13005 पंजाब मेल के पैंटी कार में से दो वेंडर उतरकर निर्माणाधीन लिफ्ट के पास पहले से रखी लगभग 29 अवैध पानी की पेटियो को पंजाब मेल के पैंटी कार में चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे कि तभी हरदोई सीएमआई अंबुज मिश्रा ने दोनों वेंडर को पकड़ लिया और आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया। हालांकि इस संबंध में आरपीएफ ने अभियोग दर्ज किया लेकिन जप्त किए गए पानी की संख्या बताने से इनकार कर दिया। हरदोई रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में अवैध पानी की बोतल की पेटियो को रखें जाने से मामला संदिग्ध प्रतीत होता है।
हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पंजाब मेल के पैंटी के ठीक सामने पूर्व संयोजित तरीके से 29 पेटी अवैध पानी की बोतल किसने रखी थी। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक पूरे मामले से बचते नजर आ रहे हैं।आरपीएफ को मामले की गंभीरता से जाँच की जानी चाहिए साथ ही पंजाब मेल के पैंट्री कार पर भी कार्यवाही होनी चाहिए यदि समय रहते हरदोई के अधिकारी कार्यवाही ना करते तो अवैध पानी ट्रेन के यात्रियों को 20 रुपये में बेचा जाता।जानकार बताते है की पानी की पेटिया अच्छे कमीशन के चलते ट्रेनों में सप्लाई होती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge