×

Hardoi News: रेलवे से नहीं मिली मदद तो ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट बने मसीहा, बालामऊ में महिला को मिला ऑक्सीजन सलेंडर

Hardoi News: गंगा सतलुज एक्सप्रेस में झारखंड के कोडरमा की रहने वाली रुक्मणी उम्र 40 वर्ष को सांस की बीमारी थी। बीमार महिला रुक्मणी ऑक्सीजन सलेंडर की सहायता से ट्रेन में यात्रा कर रही थी, तभी अचानक ऑक्सीजन सलेंडर समाप्त होने पर आ गया।

Pulkit Sharma
Published on: 9 Jun 2025 5:41 PM IST
Hardoi News: रेलवे से नहीं मिली मदद तो ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट बने मसीहा, बालामऊ में महिला को मिला ऑक्सीजन सलेंडर
X

रेलवे से नहीं मिली मदद तो ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट बने मसीहा   (photo: social media )

Hardoi News: "पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएंगे" इस भजन की यह लाइन चरितार्थ भी होती नजर आई। एक ओर जहां देश में हिंदू मुस्लिम के नाम पर राजनीति हो रही है , वही देश में हिंदू मुस्लिम आपस में राजनीतिक दलों को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला रविवार शाम सामने आया जहां धनबाद से चलकर फिरोजपुर जा रही 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस में झारखंड के कोडरमा की रहने वाली रुक्मणी उम्र 40 वर्ष को सांस की बीमारी थी। परिजन उनका इलाज करने के लिए रुड़की के एक अस्पताल ले जा रहे थे। बीमार महिला रुक्मणी ऑक्सीजन सलेंडर की सहायता से ट्रेन में यात्रा कर रही थी, तभी अचानक ऑक्सीजन सलेंडर समाप्त होने पर आ गया।

महिला के साथ यात्रा कर रहे उसके परिजन ने ऑक्सीजन सलेंडर की मांग रेल से की, लेकिन कोई भी सहायता जब प्राप्त नहीं हुई तब ऑक्सीजन की मांग गंगा सतलुज के ट्रेन मैनेजर से की, लखनऊ से ट्रेन के चलते ही की गई। मरीज के साथ यात्रा कर रहे परिजन ने बताया कि उनकी माताजी ऑक्सीजन सलेंडर के साथ गंगा सतलुज एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच में यात्रा कर रही हैं, उनका ऑक्सीजन सलेंडर काफी कम बचा है। ऐसे में ऑक्सीजन की सख्त आवश्यकता है। रेल से भी मदद मांगी गई लेकिन कोई भी मदद उपलब्ध नहीं हो पाई है।

लगभग 45 मिनट में मरीज तक पहुँचा ऑक्सीजन सलेंडर

बीमार महिला के परिजन की गुहार सुनने के बाद ट्रेन मैनेजर ने फर्स्ट एसी कोच में जाकर मरीज की इस्थिति को देखा। ट्रेन मैनेजर द्वारा यात्री की शिकायत को सही पाया जिसके बाद ट्रेन मैनेजर ने कंट्रोल को मामले की जानकारी दी, लेकिन कंट्रोल से भी ऑक्सीजन सलेंडर को लेकर कोई भी मदद मरीज और उसके परिजनों तक नहीं पहुंची। जिसके बाद ट्रेन मैनेजर द्वारा मरीज की सहायता के लिए नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के कुंवर सोहेल खालिद को फोन कर पूरी जानकारी दी और मदद की मांग की।

ट्रेन मैनेजर से मिली जानकारी के बाद कुंवर सोहेल खालिद ने मानवता को सर्वोपरि रखते हुए बालामऊ शाखा सचिव सलिल सौरव श्रीवास्तव जो की बालामऊ रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट के पद पर कार्यरत है उनसे बात की ऑक्सीजन सलेंडर को उपलब्ध कराने को कहा।लखनऊ से गंगा सतलुज एक्सप्रेस के बालामऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही बालामऊ शाखा सचिव सलिल सौरभ श्रीवास्तव ने एक ऑक्सीजन सलेंडर मरीज को उपलब्ध करा दिया।ऑक्सीजन सलेंडर प्राप्त होने के बाद परिजनों ने ट्रेनआई मैनेजर और एनआरएमयू के कुंवर सोहेल खालिद और बालामऊ शाखा सचिव सलिल सौरभ श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story