×

पाक पर बड़ा एक्शन लेगी सरकार, हरियाणा से पीएम मोदी ने दी कड़ी चेतावनी

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में विरोधियों ने भ्रष्टाचार का गढ़ बनाया हुआ था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इनके भ्रष्ट नेता आज जेलों में बंद है।

Shivakant Shukla
Published on: 17 Aug 2023 4:13 AM GMT
पाक पर बड़ा एक्शन लेगी सरकार, हरियाणा से पीएम मोदी ने दी कड़ी चेतावनी
X

हरियाणा: विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन में कहा कि मैं दो दिन से हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्रों में जा रहा हूं और हवा के रूख को मैं देख रहा हूं कि हरियाणा की भूमि पर फिर बीजेपी सरकार को सेवा करने का माैका मिलने वाला है।

पीएम मोदी ने कहा, हिुदंस्‍तान और हरियाणा के किसानों के हक का पानी 70 साल से पाकिस्‍तान जा रहा है। यह पानी अब आपका मोदी रोकेगा और आपके घर तक लाएगा। इस पानी पर हिंदुस्‍तान का हक है और इसे रोकने की दिशा में काम किया जा रहा है। जल्‍द ही पाकिस्‍तान जा रहा हमारे नदियों का पानी किसानों काे मिलेगा।

हरियाणा कार्यकर्ताओं को सहयोग के लिए बधाई:PM

उन्होंने कहा कि यहां अनेकों मेरे पुराने साथी बैठे है जिनका सहयाेग मिलता रहा है। मोदी ने हरियाणा कार्यकर्ताओं को सहयोग के लिए बधाई दी । इसके बाद उन्होंने कहा कि हरियाणा के हाइवे, काॅलेज सभी का विकास हो पाया है। दिल्ली में बीजेपी का इंजन और हरियाणा में मनोहर लाल का इंजन आपकी सेवा में काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें—डेंगू मरीजों से मिलने गए थे केंद्रीय मंत्री, फेंकी गई स्याही

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं हरियाणा में कभी वोट मांगने नहीं आता हूं ,यहां के लोगों का प्यार है जो मुझे यहा खीच लाता है। हरियाणा सरकार के सहयोग के कारण में यहां विकास मिल पाया है। यहां के गांवों में विकास देखा जा सकता है, हमारे गांव ही स्वच्छ जल व शाैच मुक्त हो पाए है। ये हरियाणा ही है, जहां बेटियों को बेटों से आगे देखा जा सकता है, हरियाणा की बेटियां हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है। इस बार हरियाणा में दो -दो दिवाली आ रही है ,एक कमल की दिवाली व दूसरी बेटियों की उपलब्धियों की दिवाली। इस बार बेटियों की पूजा जरूर होनी चाहिए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हमारी माता -बहनों के लिए अनेकों योजनाओं को लागू किया है। हमारी सरकार ने महिलाओं के मां बनने के बाद 6 महिने तक पैसों के साथ उनके स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए सुविधाए दी है। महिलाओं को जन धन योजना के साथ जोड़ा गया है, जिससे उनके विकास के कार्यों में सहयोग मिले।

मोदी ने खिलाड़ी बबीता का भी जिक्र किया

मोदी ने कहा कि खेत-खलिहान के लिए भी योजनाओं पर बीजेपी सरकार ने योजनाओं को लागू किया है। इसके साथ ही युवाओं के लिए खेल योजना ,खेलो इंडिया के साथ जोड़ा जा रहा है। खिलाड़ियों को सुविधाओं से जोड़ा गया है जिससे युवाओं को अधिक अवसर प्रदान हो सके। मोदी ने खिलाड़ी बबीता का भी जिक्र किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मैं चीन के राष्ट्रपति से भी मिला था जिन्होंने बताया कि वह दंगल फिल्म देख कर आये है उनसे ये बात सुनकर बहुत अच्छा लगा ।

सैनिक परिवारों के लिए भाजपा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है

पीएम मोदी ने पाकिस्तान जाने वाले पानी की बात भी कहीं, उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान जाने वाला पानी रोक कर आपके घर तक लेकर आऊंगा। इसके बाद उन्होंने कहां कि आने वाले समय में आप सभी के लिए 3000 महिना पेंशन की सुविधा शुरू की गई है।यह सुविधा सीधे आपके खाते में पहुंचेगी। किसानों को दी जाने वाली सुविधा में पशुओं में होने वाली बीमारी को रोकने के लिए सहायता हमारी सरकार दे रही है। हरियाणा में सैनिक परिवारों के लिए भाजपा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है जिसमें शहिद के परिवारों को पैसे उनके खाते में सीधे भेजे जा रहे है ,शहिदों के बच्चों को स्कॉलरशिप से जोड़ा गया है ।

ये भी पढ़ें—सौरव गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने पर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

पीएम मोदी ने पाकिस्तान जाने वाले पानी की बात भी कहीं, उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान जाने वाला पानी रोक कर आपके घर तक लेकर आऊंगा। इसके बाद उन्होंने कहां कि आने वाले समय में आप सभी के लिए 3000 महिना पेंशन की सुविधा शुरू की गई है।यह सुविधा सीधे आपके खाते में पहुंचेगी। किसानों को दी जाने वाली सुविधा में पशुओं में होने वाली बीमारी को रोकने के लिए सहायता हमारी सरकार दे रही है। हरियाणा में सैनिक परिवारों के लिए भाजपा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है जिसमें शहिद के परिवारों को पैसे उनके खाते में सीधे भेजे जा रहे है ,शहिदों के बच्चों को स्कॉलरशिप से जोड़ा गया है ।

क्या आप मेरे साथ है ?क्या मैं जो कर रहा हूं वो ठीक है:PM

पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता से सवाल किया कि क्या धारा 370 को हटाना सही था ?क्या आप मेरे साथ है ?क्या मैं जो कर रहा हूं वो ठीक है ? पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विरोधियों के कुछ नेता मुझे गालियां देते है , लेकिन मैं देश सेवा के लिए इनकी प्रवाह नहीं करता । मोदी ने कहा कि इन सब के लिए आप सभी को मेरा सहयोग देना होगा व इनको करारा जवाब देना हाेगा। 21 अक्टूबर को आप सभी को भाजपा को वोट देकर आगे लाना होगा। हरियाणा में पहले पर्ची फिर खर्ची का दाैर चल रहा था लेकिन मनोहर लारल खट्टर के आने के बाद इसमें बदलाव आया है। मोदी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले नाैकरी के लिए मेरे वाला कहकर नाैकरी दी जाती थी लेकिन अब मेरिट वाली व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें— धारा 370 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, उमर अब्दुला की बहन साफिया हुई गिरफ्ता

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में विरोधियों ने भ्रष्टाचार का गढ़ बनाया हुआ था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इनके भ्रष्ट नेता आज जेलों में बंद है। वोट की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार हरियाणा से रिकोर्ड तोड़ वोट आना चाहिए ,जिसमें महिलाओं की वोट सबसे अधिक होनी चाहिए। मतदान वाले दिन सभी को भाजपा सरकार को वोट देकर बड़ी संख्या में जीत दिलानी है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story