×

Lucknow News: दो सप्ताह में बढ़े Heart Attack के केस! लखनऊ के बैकुंठधाम में पहुंच रहे दोगुने शव, चपेट में आ रहे इस उम्र के लोग, रहें अलर्ट

Lucknow News: लखनऊ में भीषण गर्मी के चलते हार्ट अटैक से मौत के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है।

Hemendra Tripathi
Published on: 15 Jun 2025 11:11 AM IST
Lucknow News
X

Lucknow News (Photo: Social Media)

Lucknow News: लखनऊ में भीषण गर्मी के मौसम में लोग अलग अलग तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इन सबके बीच अब कड़ी धूप में लंबा समय बिताने वालों के अलावा 50 से ऊपर की उम्र वाले लोग हार्ट अटैक की चपेट में भी आना शुरू हो गए हैं। बीते 1 जून से जैसे जैसे गर्मी का मौसम तेज तपन के साथ आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे लोगों की Heart अटैक से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इसका खुलासा लखनऊ में सबसे बड़े शमशान घाट यानी बैकुंठ धाम में हुआ। हर ओर जल रहीं लाशों के विषय में जब जानकारी की गई तो पता चला कि इन शवों में अधिकतर शव heart attack के बाद हुई मौत वाले हैं। लिहाजा, अब विशेषज्ञ डॉक्टर्स भी चेतावनी जारी करते हुए गर्मी के मौसम में एहतियात बरतने की अपील कर रहे हैं।

बीते 2 सप्ताह में बैकुंठधाम में पहुंच रहे दोगुने शव, तेजी से हुआ इजाफा

बैकुंठधाम को लखनऊ का सबसे बड़ा श्मशान घाट माना जाता है। वहां जाकर देखा तो एक बार में 6 से 7 शव जलाए जा रहे हैं। जानकारी करने पर वहां के कर्मचारियों ने बताया कि बीते 1 जून से वहां आने वाले शवों में दोगुना इजाफा हुआ है। शवों को जलाने वाले काशी ने बताया कि जून माह से पहले रोजाना औसतन 10 से 12 शव ही दाह संस्कार क्व लिए आते थे लेकिन बीते 1 जून से यही संख्या दोगुनी हो गयी। यानी अब दाह संस्कार के लिए रोजाना 25 से 27 शव सुबह से देर शाम तक दाह संस्कार के लिए आ जाते हैं।

हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या अधिक, 50 से ऊपर की उम्र वाले आ रहे शव

बैकुंठ धाम में शवों को जलाने वाले दूसरे कर्मचारी पप्पू ने बताया कि बीते 1 जून से बढ़त के साथ जो शव यहां पर दाह संस्कार के लिए आ रहे हैं, उनमें से अधिकतर शव 50 के ऊपर की उम्र वालों के हैं। पप्पू बताते हैं कि रोजाना आने वाले दो दर्जन से अधिक शवों में अधिकतर शव ऐसे हैं, जिनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। उन्होंने बताया कि बीते मई माह में या उससे पहले हार्ट अटैक से मरने वाले लोगों के इतनी संख्या में शव नहीं आते थे, लेकिन बीते 2 सप्ताह में ये आंकड़ा काफी बढ़ा है।

50 से अधिक उम्र वालों को रहना होगा अलर्ट

इस मामले पर लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के सीनियर कार्डियोलोजिस्ट डॉ० यूसुफ अंसारी ने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम में 50 की उम्र से अधिक वाले लोगों को इस भीषण गर्मी में अधिक सतर्क रहने की जरूरत है और अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि 50 की उम्र के ऊपर वाले लोग अलग अलग बीमारियों से अक्सर ग्रसित होते हैं और ऐसे में गर्मी की चपेट में आने से उन्हें हार्ट से जुड़ी समस्याएं और बढ़ जाती हैं। गर्मी के मौसम में लोगों को अपने शरीर के टेम्परेचर को नार्मल करने की कोशिश करनी चाहिए। इसके लिए नॉर्मल पानी हर घंटे पीते रहना चाहिए। तले भुने खाने को नजरअंदाज करना चाहिए और साथ ही बहुत अधिक ठंडे पानी को नजरअंदाज करना चाहिए।

धूप से हटने के बाद अचानक न पिएं ठड़ा पानी, हो सकता है हार्ट अटैक का खतरा

सीनियर डॉक्टर यूसुफ अंसारी ने कहा कि आम तौर पर लोगों को गर्मी के मौसम में ठड़ा पानी पीने की आदत होती है, जो कि बेहद खतरे की बात है। उन्होंने कहा कि जब अचानक से धूप में गर्म हुए शरीर के बीच बेहद ठंडा पानी एक साथ पी लिया जाता है तो ब्रेन स्ट्रोक के साथ साथ हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। ये समस्या भीषण गर्मी में लगातार काम करने के दौरान हुए बहुत ज्यादा डिहाइड्रेशन में अत्यधिक ठंडा या चिल्ड पानी पीने की वजह से ही होगा। उन्होंने कहा कि यदि ठड़ा पानी पीने की इच्छा है तो थोड़ा थोड़ा एक एक घूंट करके पियें, न कि एक साथ पूरी प्यास बुझाने का प्रयास करें।

ठंडा पानी पीने से पहले बॉडी का टेम्परेचर करें नार्मल

डॉक्टर अंसारी ने बताया कि भीषण गर्मी के इस मौसम में सडेन डेथ के मामलों में भारी इजाफा देखा जा रहा है, जिसके चलते अब सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि धूप से निकलकर गर्म शरीर के बीच यदि बिना बॉडी के टेम्परेचर को नार्मल किये सचानक ठड़ा पानी पीते हैं तो बॉडी पार्ट्स के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता हैं। ऐसे में ग्राउंड पर ज्यादा समय बिताने वालों को ज्यादा से ज्यादा अलर्ट होना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि यदि ऐसी स्थिति में हार्ट अटैक के आने का आभास होता है या घबराहट महसूस होती है और प्यास लगती है तो ऐसे में हड़बड़ाहट में ढेर सारा पानी पी लेना जानलेवा साबित हो सकता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!