×

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन: राकेश पाण्डेय अध्यक्ष, जे.बी.महासचिव बने

एल्डर कमेटी के निर्देश व देखरेख में चुनाव कराया गया। कमेटी के चेयरमम्ैन वी.सी.मिश्र, सदस्य एन.सी.राजवंशी, टी.पी.सिंह, वरिश मिश्र और ए.बी.ए.गौड के नेतृत्व में वशिष्ठ तिवारी, प्राण्ेाश दत्त त्रिपाठी और ए.के.ओझा ने चुनाव सम्पन्न कराया।

Shivakant Shukla
Published on: 8 Feb 2019 7:59 PM IST
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन: राकेश पाण्डेय अध्यक्ष, जे.बी.महासचिव बने
X

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में उपाध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल को छोड़कर सभी पदों के परिणाम घोषित कर दिये गये है। अध्यक्ष पद पर राकेश पाण्डेय (बबुआ) 3534 मत पाकर चुनाव जीत गये हैं जबकि राधाकांत ओझा 2268 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें- आबकारी इंस्पेक्टरों का तबादला रद्द करने पर सरकार की पुनर्विचार अर्जी खारिज

महासचिव पद पर जितेन्द्र बहादुर सिंह (जेबी सिंह) 1354 मत पाकर निर्वाचित हुए दूसरे स्थान पर प्रभाशंकर मिश्रा ने 1255 मत प्राप्त किया। वे मात्र 90 वोट से चुनाव हार गए। अन्य पदों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र गांधी 1541 मत पाकर जीते जबकि जमील अहमद आजमी 1401 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। संयुक्त सचिव प्रशासन पर प्रियदर्शी त्रिपाठी 1443 मत पाकर निर्वाचित हुए जबकि मनु शर्मा 1013 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें- कुंभ में प्रतिबंधित डी.डी.टी. के छिड़काव पर रोक की मांग में याचिका पर सरकार से जवाब-तलब

संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पर आशुतोष पाण्डेय 2013 मत पाकर विजयी हुए। 1781 मत पाकर दिलीप कुमार पाण्डेय दूसरे स्थान पर रहे। संयुक्त सचिव प्रेस पर 1973 मत पाकर सर्वेश कुमार दुबे चुनाव जीत गए हैं जबकि 1411 मत पाकर आशुतोष त्रिपाठी दूसरे स्थान पर रहे। संयुक्त सचिव महिला पर नीलम शुक्ला 2729 मत मिले वह निर्वाचित घोषित हुई।

ये भी पढ़ें- कुंभ: स्नान घाटों पर वीडियो, फोटोग्राफी पर रोक, न मानने वालों पर कार्यवाही की चेतावनी

अर्चना सिंह 1368 मत मिले वह दूसरे स्थान पर रही। कोषाध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र नाथ मिश्र 2617 मत पाकर निर्वाचित हुए जबकि 1266 मतों के साथ दुर्गेश चन्द्र त्रिपाठी दूसरे स्थान पर रहे। एल्डर कमेटी के निर्देश व देखरेख में चुनाव कराया गया। कमेटी के चेयरमम्ैन वी.सी.मिश्र, सदस्य एन.सी.राजवंशी, टी.पी.सिंह, वरिश मिश्र और ए.बी.ए.गौड के नेतृत्व में वशिष्ठ तिवारी, प्राण्ेाश दत्त त्रिपाठी और ए.के.ओझा ने चुनाव सम्पन्न कराया।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story