TRENDING TAGS :
जब बोले अखिलेश तो भड़क गए सीएम योगी, बोले- सपा ने ही अतीक को सांसद बनाया था
Yogi Adityanath Fire Akhilesh Yadav: सदन में सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच हुई तीखी बहस।
Yogi Adityanath Fire Akhilesh Yadav: यूपी विधानसभा की कार्रवाई वैसे तो बजट पर सीएम योगी द्वारा विपक्ष के सवालों का जवाब देने से शुरू होनी थी लेकिन सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्षी दल सपा ने शुक्रवार को प्रयागराज में दिन दहाड़ हुए उमेश पाल की हत्या को लेकर सरकार को घेरा। इस बीच सीएम योगी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हुई, मुख्यमंत्री के दावे पर सीएम योगी भड़क गए। फिर क्या था सीएम ने सदन में अखिलेश यादव को अपने शब्दों के बाणों से धो डाला।
सीएम योगी बजट सत्र के दौरान बोल रहे थे तभी अखिलेश यादव भड़क गए और दोनों ओर से तीखी बहस हुई है। यह पूरा मामला प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का था।
माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा
सीएम योगी विधानसभा में विपक्ष के आरोपों पर जवाब दे रहे थे। तभी राजू पाल हत्याकांड पर सीएम योगी ने कहा कि राज्य में जो अपराधी और माफियां हैं वो किसके द्वारा पाले गए हैं। वो सभी सपा के द्वारा पाले गए हैं। इस पर अखिलेश यादव ने कुछ बोला तो मुख्यमंत्री ने तगड़ा पलटवार किया। मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा। मुख्यमंत्री योगी के इतना कहते ही अखिलेश यादव भड़क गए और सपा के विधायक हंगामा करने लगे। सपा के विधायक वेल में पहुंच गए।
जब अखिलेश को दिया कराया जवाब
जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इस दावे पर कहा कि ये किस तरह की भाषा का प्रयोग हो रहा है। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आग्रह करने पर सपा के विधायक शांत हुए, उसके बाद फिर से मुख्यमंत्री योगी ने बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की घटना पर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर कार्य हो रही है, लेकिन जिस अपराधियों द्वारा घटना हुई, क्या वो समाजवादी पार्टी द्वारा नहीं पोषित किया गया था?
वो आज प्रदेश से भगोड़ा है
सीएम ने कहा कि क्या उसे सपा द्वारा सांसद नहीं बनाया गया। उस अतीक अहमद को सपा द्वारा पोषित किया गया। हम उस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। जिस माफिया ने ये कृत्य किया है वो आज प्रदेश से भगोड़ा है, वो माफिया इन्ही की पार्टी से एमपी एमएलए बना। माफिया कोई भी हो, उनको मिट्टी में मिलाने का काम हमारी सरकार करेगी। शायराना अंदाज में जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘चोरों के जो हैं हित, ठगों के बल हैं, जिनके प्रताप से पनपते पाप सकल हैं.‘‘