×

तीन तलाक से पीड़ित दो महिलाएं पहुंची गोरखनाथ मंदिर, लगाई न्याय की गुहार

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री (सीएम) बनने के बाद गोरखनाथ मंदिर में फरियादियों की बाढ़ सी आ गई, लेकिन कुछ फरियादी ऐसे हैं जिनकी समस्याएं औरों से अलग है। शनिवार (29 अप्रैल) को गोरखनाथ मंदिर में तीन तलाक से संबंधित ऐसे ही दो मामले आए। दो पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को उनके पतियों ने फोन पर ही तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया। दोनों शुक्रवार को मंदिर पहुंची। सीएम के नाम अपनी फरियाद देकर न्याय की गुहार लगाई।

priyankajoshi
Published on: 29 April 2017 5:52 PM IST
तीन तलाक से पीड़ित दो  महिलाएं पहुंची गोरखनाथ मंदिर, लगाई न्याय की गुहार
X

गोरखपुर : योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री (सीएम) बनने के बाद गोरखनाथ मंदिर में फरियादियों की बाढ़ सी आ गई, लेकिन कुछ फरियादी ऐसे हैं जिनकी समस्याएं औरों से अलग है। शनिवार (29 अप्रैल) को गोरखनाथ मंदिर में तीन तलाक से संबंधित ऐसे ही दो मामले आए। दो पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को उनके पतियों ने फोन पर ही तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया। दोनों शुक्रवार को मंदिर पहुंची। सीएम के नाम अपनी फरियाद देकर न्याय की गुहार लगाई।

पहला मामला :

-कादरा बानो की शादी 3 साल अप्रैल 2014 में पीएसी कालोनी बाराबंकी निवासी परवेज आलम से हुई थी।

-शादी के बाद कादरा के पति और ससुरालों वालों ने दहेज के लिए परेशान करना शुरु कर दिया।

-कादरा ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के पैदा होने पर कादरा के ससुराली उसे ज्यादा परेशान करने लगे।

-एक साल पहले कादरा के मायके वाले बाराबंकी जाकर उसे गोरखपुर लेते आए।

-एक साल पहले कादरा के पति परवेज ने कादरा को फोन पर ही तीन बार तलाक, तलाक... कहकर अलग कर दिया। इसका मामला कोर्ट में चल रहा है।

दूसरा मामला जानने के लिए आगे की सेलाइड्स में जाएं...

दूसरा मामला :

-ग्राम कम्हरिया की रहने वाली हसरत जहां की शादी 3 साल पहले महराजगंज के ग्राम बड़गांव के रहने वाले अब्दुल वहाब से हुई थी।

-वहाब की यह दूसरी शादी थी। वहाब सऊदी अरब में रहता है।

-वहाब ने एक साल पहले उसे सऊदी अरब से ही फोन पर तलाक दे दिया और तीसरी शादी भी कर ली।

-हसरत ने इसकी शिकायत महराजगंज के सिसवां थाने में की, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

-शुक्रवार को मंदिर पहुंचकर हसरत ने न्याय की गुहार लगाते हुए मंदिर प्रशासन को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की।

-इस मामले में मंदिर के कार्यालय प्रभारी द्वारिका तिवारी ने बताया कि दोनों ही मामलों की शिकायत मिली है।

-कादरा के ससुराल वालों से बात कर उन्हें गोरखनाथ मंदिर बुलाया गया है।

-हसरत के ससुराल वालों से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अब तक उनसे संपर्क नहीं हो सका है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story