TRENDING TAGS :
IAS डॉ हरिओम का गजल वीडियो एल्बम ‘रंग का दरिया’ रिलीज
यूपी कैडर के आईएएस डा हरिओम प्रशासनिक अधिकारी के रूप में ही नहीं बल्कि अपनी गायकी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उनके चौथे गजल एल्बम ‘रंग का दरिया’ को डिजिटली लांच किया गया।
लखनऊ: यूपी कैडर के आईएएस डा हरिओम प्रशासनिक अधिकारी के रूप में ही नहीं बल्कि अपनी गायकी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उनके चौथे गजल एल्बम ‘रंग का दरिया’ को डिजिटली लांच किया गया।
इस वीडियो एल्बम में कुछ छह गजलें पेश की गई हैं। पहली गजल रिटायर आईएएस अनीस अंसारी ने लिखी है, अन्य पांच गजलें स्वयं डा हरिओम की रचना है और उन्होंने खुद उसे आवाज भी दी है।
इसी एल्बम से आनंद कौशल और सुंदर शिवांगी ने अभिनय की पारी शुरुआत की है। डॉ हरी ओम की मखमली आवाज़ उनके गायन की विशेषता है। परम्परागत संगीत प्रेमी भी उनके लिखे गीतों से जुड़ाव महसूस करते हैं। बल्कि आधुनिक संगीत की तलाश में लगी युवा पीढ़ी को भी उनके गीत आकर्षित करते हैं। ‘मैं सिकंदर हूं, मगर हारा हुआ हूं...’ गीत आज भी पसंद किया जाता है। बहरहाल, उनके हालिया रिलीज वीडियो एल्बम से उनके गाये गीतों का आनंद ले सकते हैं।