TRENDING TAGS :
खाकी को दागदार करने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज, DGP को भेजी गई सूची
इलाहाबाद में पुलिस के आईजी जोन ने अपराधियों से मिलीभगत, गौ तस्करी, अवैध खनन में शामिल होने, अवैध वसूली करने और जनता से बदसलूकी करने के आरोपी 24 पुलिस वालों का तबादला एक से दूसरे जिले में किया। इनमे 4 सब इंस्पेक्टर और 4 हेड कांस्टेबल भी शामिल हैं।
इलाहाबाद : इलाहाबाद में पुलिस के आईजी जोन ने अपराधियों से मिलीभगत, गौ तस्करी, अवैध खनन में शामिल होने, अवैध वसूली करने और जनता से बदसलूकी करने के आरोपी 24 पुलिस वालों का तबादला एक से दूसरे जिले में किया। इनमे 4 सब इंस्पेक्टर और 4 हेड कांस्टेबल भी शामिल हैं। आईजी ने जोन के 8 जिलों के 75 पुलिस वालों को जोन से बाहर ट्रांसफर करने की सिफारिश भी डीजीपी से की है।
ये भी पढ़ें ... UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 IAS अफसरों का तबादला, मृत्युंजय कुमार बने CM के सचिव
क्या है पूरा मामला ?
-सूबे में सरकार बदलने के बाद पुलिस महकमे में खाकी को दागदार करने वालों पर सख्ती शुरू हो गई है।
-आईजी के.एस प्रताप कुमार के मुताबिक गंभीर आरोपों से घिरे 75 और पुलिस कर्मियो की सूची डीजीपी जावीद अहमद को भेजी गई है।
-इलाहाबाद जोन के आठ जिले के दागी पुलिसकर्मी जो अपराधियों से मिलीभगत,गोकशी, अवैध खनन,रिश्वतखोरी,जनता से बदसलूकी आदि के मामलो में फंसे है।इन सभी 75 पुलिसकर्मियों को बाहर भेजने की संस्तुति हो गई है।
-इनमे एक इंस्पेक्टर,11 दरोगा,आठ मुख्य आरक्षी और 55 सिपाही है।
-डीजीपी जावीद अहमद के निर्देश के बाद इन सभी पुलिसकर्मियों को बॉर्डर के जिलो में तैनाती दी जाएगी।
-अभी दो दिन पूर्व ही एसएसपी द्वारा 103 पुलिसकर्मियों के तबादले इधर से उधर किए गए थे।