×

IIM लखनऊ: प्लेसमेंट में फिर जड़ा शतक, स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा मिले ऑफर्स

प्रबंधन के फंडे सिखाने वाले शहर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM) ने इस बार फिर प्लेसमेंट में शतक का प्रतिशत हासिल किया है। ख़ास बात ये है कि आईआईएम से पास आउट होने वाले छात्रों की संख्या से ज्यादा कंपनी ने ऑफर लेटर दे दिए हैं। इसके साथ ही आईआईएम लखनऊ का ये दूसरा ऐसा साल है जिसमे एक बार फिर सभी रजिस्टर्ड छात्रों का प्लेसमेंट कोर्स ख़त्म होने से पहले ही अलग अलग क्षेत्रो की नामी कंपनियों में हो गया है।

priyankajoshi
Published on: 6 Feb 2018 5:57 PM IST
IIM लखनऊ: प्लेसमेंट में फिर जड़ा शतक, स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा मिले ऑफर्स
X

लखनऊ: प्रबंधन के फंडे सिखाने वाले शहर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM) ने इस बार फिर प्लेसमेंट में शतक का प्रतिशत हासिल किया है। ख़ास बात ये है कि आईआईएम से पास आउट होने वाले छात्रों की संख्या से ज्यादा कंपनी ने ऑफर लेटर दे दिए हैं।

इसके साथ ही आईआईएम लखनऊ का ये दूसरा ऐसा साल है जिसमे एक बार फिर सभी रजिस्टर्ड छात्रों का प्लेसमेंट कोर्स ख़त्म होने से पहले ही अलग अलग क्षेत्रो की नामी कंपनियों में हो गया है।

स्टूडेंट 445, ऑफर 454

आईआईएम लखनऊ की पीआरओ स्वप्ना वर्मा ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2016-18 के 445 छात्र-छात्राओं को 454 ऑफर लेटर मिले हैं। आईआईएम लखनऊ के छात्र-छात्राओं में इस सफलता से खुशी की लहर है। सर्वाधिक प्लेसमेंट सेल्स और मार्केटिंग के क्षेत्र में हुए हैं। इसके बाद कंसल्टेशन फर्मो ने आईआईएम के मेधावियों को हायर करने के लिए ऑफर लेटर जारी कर दिए हैं।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story