TRENDING TAGS :
लखनऊ कलेक्ट्रेट में पेंशन वैरिफिकेशन के नाम पर घूस ले रही महिला कर्मचारी, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा
Lucknow News:लखनऊ कलेक्ट्रेट में पेंशन वेरिफिकेशन के नाम पर महिला कर्मचारी चंद्रमाला पटेल ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुई। एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। जानें पूरी खबर।
Lucknow News:सरकारी कार्यालयों में बाबुओं और कर्मचारियों की ओर से मामूली से काम के लिए रिश्वत के रूप में रुपयों की मांग करके धलल्ले से भ्रष्टाचार किया जाता है। ऐसे भ्रष्टाचारी अफसरों और कर्मचारियों की वजह से सरकार और विभाग छवि जमकर धूमिल होती है, जिसके चलते आम लोगों का भरोसा भी सरकारी कार्यालयों और अफसरों से उठ जाता है। सरकारी कार्यालयों में बैठकर घूसखोरी करने वाले अफसरों और कर्मचारियों की धड़पकड़ अब एंटी करप्शन टीम की ओर से तेज कर दी गयी है। इसी बीच लखनऊ के जिलाधिकारी कार्यालय यानी कलेक्ट्रेट में शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने एक महिला कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पेंशन वेरिफिकेशन के नाम पर घूस मांग रही थी महिला
बताया जाता है कि लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय में पेंशन अनुभाग में तैनात महिला कर्मचारी चंद्रमाला पटेल ने पेंशन वेरिफिकेशन के लिए कार्यालय पहुंची महिला से काम कराने के एवज में रुपयों की मांग की थी। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद टीम ने आरोपी महिला कर्मचारी की ट्रैकिंग शुरू की और शनिवार को उसे रंगे हाथों रिश्वस्त लेते गिरफ्तार कर लिया।
महिला लिखित फीस देने को थी तैयार
मिली जानकारी के अनुसार, पेंशन वेरिफिकेशन कराने आई महिला वेरिफिकेशन के लिए हर सरकारी लिखित फीस देने को तैयार थी। लेकिन महिला कर्मचारी चंद्रमाला पटेल काम कराने के एवज में एक्स्ट्रा रुपयों की मांग पर अड़ी थी। कर्मचारी ने पीड़िता से साफ तौर पर कहा था कि बिना एक्स्ट्रा पैसों से काम नहीं होगा, जिसके बाद एंटी करप्शन टीम से शिकायत हुई और टीम ने रंगे हाथों महिला को गिरफ्तार कर लिया। आपको बताते चलें कि चंद्रमाला पटेल की जिलाधिकारी कार्यालय में बने पेंशन अनुभाग की हेल्प डेस्क पर तैनाती थी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge