TRENDING TAGS :
गौरी लंकेश हत्याकांड: आक्रोश में पत्रकार, विरोध में आज देंगे ज्ञापन
गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में देशभर के पत्रकार विरोध और आक्रोश जता रहे हैं। अलग-अलग शहरों में पत्रकार सड़कों पर आ खड़े हुए हैं।
एटा: गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में देशभर के पत्रकार विरोध और आक्रोश जता रहे हैं। अलग-अलग शहरों में पत्रकार सड़कों पर आ खड़े हुए हैं। दिल्ली हो या कोई छोटा शहर, हर जगह कर्नाटक की बीजेपी विरोधी पत्रकार के मौत का मातम छाया है। इसी बीच आज (7 सितम्बर) उत्तर प्रदेश के एटा में लंकेश की हत्या के विरोध में पत्रकार आज ज्ञापन देंगे।
ये भी पढ़ें ... गौरी लंकेश मर्डर : पुलिस की शुरुआती जांच के बाद विपक्ष की रणनीति
आल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ने की निंदा
- इस पूरे मामले से नाराज आल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि वो इसके खिलाफ लड़ेंगे।
- आज एटा में सभी पत्रकार राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन वहां जिला अधिकारी को देंगे।
दिल्ली में भी पत्रकारों का प्रदर्शन
- गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में अलग-अलग शहरों में पत्रकार सड़कों पर उतर आए. दिल्ली के प्रेस क्लब में दोपहर से पत्रकार, अलग-अलग संगठनों के लोग और नेता जुटने लगे हैं।
- पत्रकारों का साथ देने के लिए सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के नेता भी आए।