TRENDING TAGS :
भारत-नेपाल सीमा से तस्कर अरेस्ट, 35 बोरी काली सुर्ती बरामद
50वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडर रंगी लाल वर्मा ने बताया कि हमारे जवान इस कड़ाके की ठंड में नेपाल सीमा पर मुस्तैद रहते हैं। तस्करी पर लगाम लगाने के लिए हम लगातार प्रयास करते रहते हैं। बरामद 35 बोरा सुरती व गिरफ्तार दो तस्करो को बढनी कस्टम के हवाले कर दिया गया है।
बलरामपुर: यहां से भारत नेपाल की खुली सीमा पर मादक पदार्थो की तस्करी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बार्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने हिंदुस्तान से तस्करी कर नेपाल ले जाई जा रही 35 बोरा सुरती/तम्बाकू के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करो में एक भारतीय तो दूसरा नेपाली मूल का है। भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाई जा रही सुरती/तम्बाकू नेपाल में 10 गुना दाम में बिकता है।
ये भी पढ़ें— पश्चिम बंगाल: ममता को बड़ा झटका, करीबी रहीं भारती घोष BJP में शामिल
उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले से सटी भारत और नेपाल की खुली सीमा पर तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है। जिले के भारत नेपाल सीमा पर तैनात 50 वीं वाहिनी एसएसबी बढनी के जवानों ने रात में गस्त करते हुए खुली सीमा से तस्कर काली सुरती/तम्बाकू को भारत से नेपाल ले जाने का प्रयास कर रहे थे। एसएसबी के जवानों ने घेराबंदी कर दो तस्करो को दबोच लिया जबकि कुछ तस्कर फरार होने में कामयाब रहे।गिरफ्तार तस्करो के पास से 35 बोरा सुरती/तम्बाकू बरामद हुई है।
ये भी पढ़ें— रायबरेली: मौनी अमावस्या पर स्टेशन अधीक्षक ने शौचालय में जड़ा ताला, श्रद्धालु परेशान
एसएसबी की पूछताछ में पकड़े गए तस्कर उमेश चौधरी जो कि ग्राम शिवानगर कृष्णा नगर कपिलवस्तु नेपाल का निवासी है, के मुताबिक एक बोरे सुरती को भारत से नेपाल ले जाने के लिए 800 रुपये उसको मिलता है। एक बोरे में लगभग 30 किलो सुरती होती है। पकड़ी गई सुरती/तम्बाकू की नेपाल में कीमत 10 लाख रुपये आंकी जा रही है।गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है।
ये भी पढ़ें— मोदी सरकार के खिलाफ ममता की हुंकार, कहा- जान दे दूंगी लेकिन पीछे नहीं हटूंगी
50वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडर रंगी लाल वर्मा ने बताया कि हमारे जवान इस कड़ाके की ठंड में नेपाल सीमा पर मुस्तैद रहते हैं। तस्करी पर लगाम लगाने के लिए हम लगातार प्रयास करते रहते हैं। बरामद 35 बोरा सुरती व गिरफ्तार दो तस्करो को बढनी कस्टम के हवाले कर दिया गया है।