TRENDING TAGS :
परीक्षा के लिए नहीं दे पाया घूस, तो टीचर ने पीट पीटकर कर दिया अधमरा, दिमाग में आई गहरी चोट
गुरु गोबिंद दोनों खड़े काके लागूं पाए...... कबीर का ये दोहा तो सबने सुना होगा। एज युग था जब गुरु यानी अध्यापक भगवान से भी बढ़कर हुआ करते थे। मगर इस कलयुग में गुरु कब विलेन बन जाए पता ही नहीं चल
संभल: गुरु गोबिंद दोनों खड़े काके लागूं पाए...... कबीर का ये दोहा तो सबने सुना होगा। एक युग था जब गुरु यानी अध्यापक भगवान से भी बढ़कर हुआ करते थे। मगर इस कलयुग में गुरु कब विलेन बन जाए पता ही नहीं चलता। संभल में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
- उसका सेंटर सदर कोतवाली इलाके के सर्व हितकारी सुमित्रा देवी इण्टर कॉलेज में था ।
- उसने बताया कि ये यूपी बोर्ड के पेपर में बच्चों से 10 हज़ार रुपए लेते हे और बच्चों को नक़ल कराते हे ।
-यहाँ ये सब बड़ी ही आसानी से चल रहा है और प्रशासन के आलाधिकारियों को इसकी कोई खबर तक नहीं।
- जो बच्चा 10 हज़ार रुपया नहीं देता उसको ना ही पेपर देने दिया जाता और ना ही स्कूल में घुसने दिया जाता है।
पैसे न देने पर छात्र से हैवानियत
-पेपर देने के लिए उसको भी 10 हजार देना आवश्यक था।
-जैसे तैसे अपनी बकरी बेचकर 4 हजार तो दे दिए मगर बाकी पैसों का इंतजाम नहीं कर पाया।
-पैसे पूरे ना मिलने पर गुस्साए टीचर ने फरमान को परीक्षा मे बैठने से मना कर दिया। इतना ही नहीं उसकी जमकर पिटाई की और लात घूसों से उसको अधमरा कर दिया।