×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

परीक्षा के लिए नहीं दे पाया घूस, तो टीचर ने पीट पीटकर कर दिया अधमरा, दिमाग में आई गहरी चोट

गुरु गोबिंद दोनों खड़े काके लागूं पाए...... कबीर का ये दोहा तो सबने सुना होगा। एज युग था जब गुरु यानी अध्यापक भगवान से भी बढ़कर हुआ करते थे। मगर इस कलयुग में गुरु कब विलेन बन जाए पता ही नहीं चल

tiwarishalini
Published on: 26 March 2017 1:43 PM IST
परीक्षा के लिए नहीं दे पाया घूस, तो टीचर ने पीट पीटकर कर दिया अधमरा, दिमाग में आई गहरी चोट
X

संभल: गुरु गोबिंद दोनों खड़े काके लागूं पाए...... कबीर का ये दोहा तो सबने सुना होगा। एक युग था जब गुरु यानी अध्यापक भगवान से भी बढ़कर हुआ करते थे। मगर इस कलयुग में गुरु कब विलेन बन जाए पता ही नहीं चलता। संभल में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

- संभल के थाना नखासा मोहल्ला सिरसी का रहने वाला मोहम्मद फरमान हाई स्कूल आदर्श इण्टर कॉलेज का छात्र है।

- उसका सेंटर सदर कोतवाली इलाके के सर्व हितकारी सुमित्रा देवी इण्टर कॉलेज में था ।

-फरमान और परिजनों का आरोप है कि आदर्श इण्टर कॉलेज और सर्व हितकारी सुमित्रा देवी इण्टर कॉलेज आपस में मिले हुए हैं।

- उसने बताया कि ये यूपी बोर्ड के पेपर में बच्चों से 10 हज़ार रुपए लेते हे और बच्चों को नक़ल कराते हे ।

-यहाँ ये सब बड़ी ही आसानी से चल रहा है और प्रशासन के आलाधिकारियों को इसकी कोई खबर तक नहीं।

- जो बच्चा 10 हज़ार रुपया नहीं देता उसको ना ही पेपर देने दिया जाता और ना ही स्कूल में घुसने दिया जाता है।

पैसे न देने पर छात्र से हैवानियत

-फरमान संभल के एक छोटे से गांव में रहता है। और गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है।

-पेपर देने के लिए उसको भी 10 हजार देना आवश्यक था।

-जैसे तैसे अपनी बकरी बेचकर 4 हजार तो दे दिए मगर बाकी पैसों का इंतजाम नहीं कर पाया।

-पैसे पूरे ना मिलने पर गुस्साए टीचर ने फरमान को परीक्षा मे बैठने से मना कर दिया। इतना ही नहीं उसकी जमकर पिटाई की और लात घूसों से उसको अधमरा कर दिया।

दिमाग में आई गहरी चोट

फरमान की हालात नाज़ुक बनी हुई है । जानकारी के मुताबिक़ उसके दिमाग में काफी गहरी चोट लग गई है।

क्या कहते हैं अध्यापक

अध्यापक महोदय का ये कहना हे कि उनके ऊपर झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है।



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story