×

यूपी-राजस्थान के बीच हुआ इंटरस्टेट ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट, सीएम योगी भी रहे मौजूद

Rishi
Published on: 13 Jun 2017 11:30 AM IST
यूपी-राजस्थान के बीच हुआ इंटरस्टेट ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट, सीएम योगी भी रहे मौजूद
X

लखनऊ: यूपी और और राजस्थान परिवहन विभाग के बीच मंगलवार को अंतरराज्यीय परिवहन समझौता हुआ। इस समझौते के अंतर्गत 199 मार्गों पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा राजस्थान में 56 हजार 774 किमी. प्रतिदिन का संचालन होगा। इस खास मौके पर सीएम योगी, यूपी के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और राजस्थान के परिवहन मंत्री यूनुस खान मौजूद थे।

पहले राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा यूपी में 34 हजार 256 किमी प्रतिदिन का संचालन होता था। अब राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा यूपी में कुल 56 हजार 558 किमी प्रतिदिन का संचालन होगा। इस समझौते से दिल्ली, जयपुर, अजमेर, हरिद्वार, मेरठ, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर, उदयपुर, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, वृंदावन, गोरखपुर, सोनौली, झांसी, फिरोजाबाद, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, मुरादाबाद, संभल, वनस्थली, रूपेडिहा, बरेली, इलाहाबाद, श्रीमाधोपुर, अलवर और कन्नौज सीधी बस सेवाओं से जुड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें...CM योगी मिले PM मोदी से, UP की सड़कों के लिए केंद्र ने दिया 10 हजार करोड़ का तोहफा

परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पिछले तीन साल से परिवहन निगम फायदे में है। जो नेता पिछली सरकार में नेतृत्व कर रहे थे उनके जिले में यात्री परेशान हैं। इस विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया था। वहीं, राजस्थान के परिवहन मंत्री यूनुस खान ने कहा कि पिछले तीन साल से कोशिश कर रहे थे कि हमारा 12 साल पुराना समझौता रिन्यू हो पर पिछली सरकार ने ध्यान नहीं दिया।

क्या बोले सीएम योगी ?

सीएम योगी ने कहा कि शायद ही कोई यूपी का नागरिक होगा, जो मेवाड़ को देखना पसंद नहीं करेगा और शायद ही कोई राजस्थान का ऐसा होगा, जो अयोध्या, काशी, प्रयाग न आना चाहे। ऐसे में इस समझाैते के बाद हमें बहुत फायदा होगा। इससे एक दूसरे के सांस्कृतिक विचार जुड़ेंगे, भावनाएं जुड़ेंगी। पहले भी हम सांस्कृतिक रूप से एक थे और आगे भी हमेशा रहेंगे। दिल्ली, जयपुर, बीकानेर, इलाहाबाद, कन्नोज, बरेली, वाराणसी, आगरा, कानपुर समेत 26 अन्य रूटों पर सीधे राजस्थान से जुड़ेंगे।

और क्या बोले सीएम ?

-जब अंतरराज्यीय समझौते टूटते हैं तो सरकार को रेवेन्यू का तो घाटा होता ही है।

-वृंदावन की परिक्रमा का कुछ क्षेत्र राजस्थान में भी आता है, जिसके डेवलपमेंट की चर्चा मैंने गडकरी जी से की है। -उन्होंने भरोसा दिया है क‍ि निश्चित तौर पर पूर्ण विकास होगा।

-नेपाल के अंदर भी यूपी परिवहन निगम की बसें चल रही हैं। इसे और बढ़ाकर बेहतर करेंगे।

-यूपी के हर गांव को परिवहन निगम की बसों से जोड़ेंगे। यूपी के कोर्सेज में सड़क दुर्घटना की जानकारी भी जोड़ेंगे।

-हम लगातार माॅनिटरिंग कर रहे हैं और सड़क दुर्घटना को रोकने पर भी प्लान कर रहे हैं।

-हम ऐसे स्थानों की पहचान कर रहे हैं, जहां ज्यादा दुर्घटना होती हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story