×

UP की सड़कों पर जल्द ही हटेंगी खटारा रोडवेज बसें, मंत्री ने दिए निर्देश

वो दिन दूर नहीं जब जिले की सड़कों पर चमचमाती रोडवेज बसें रफ्तार पकड़ती नजर आएंगी। खटारा बसों के दिन पूरे हो चुके हैं। एक-एक करके निगम अपनी कबाड़ बसों को हटा देगा। परिवहन ने यात्रियों को यूपी के सभी कोने-कोने में बेहतर बस सर्विस देने का खाका भी तैयार कर लिया है।

priyankajoshi
Published on: 20 Jan 2018 6:03 PM IST
UP की सड़कों पर जल्द ही हटेंगी खटारा रोडवेज बसें, मंत्री ने दिए निर्देश
X

लखनऊ: वो दिन दूर नहीं जब जिले की सड़कों पर चमचमाती रोडवेज बसें रफ्तार पकड़ती नजर आएंगी। खटारा बसों के दिन पूरे हो चुके हैं। एक-एक करके निगम अपनी कबाड़ बसों को हटा देगा। परिवहन ने यात्रियों को यूपी के सभी कोने-कोने में बेहतर बस सर्विस देने का खाका भी तैयार कर लिया है।

परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इसके लिए निगम के आला अधिकारियों को निर्देश भी दे दिया है। आपको बता दें कि यूपी में योगी सरकार के काबिज होने के बाद से निगम अपने यात्रियों को बेहतर सर्विस देने का लगातार वादा करता आया है। नई बसों के लांच करने की बात कर योगी सरकार अपने दावें को पूरा करती नजर आ रही है। निगम के नए कवायद के बाद से यूपी में जल्द ही रोडवेज बसों के दिन निश्चित तौर पर बहुरेंगे।

फरवरी से हर महीने 100 नई बसों को खरीदेगा निगम

मौजूदाहालत में इस समय उत्तर प्रदेश परिवहन के पास कुल 12,500 बसें हैं। जिसमें अधिकतर पुरानी हैं। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस बाबत कहा है कि फरवरी से हर महीने निगम 100 नई बसों को खरीदेगा तथा 100 खटारा बसों को हटाने का कार्य भी करेगा।

प्रदेश के हर डिपो पर होगी यह व्यवस्था

मंत्री के निर्देश के बाद से यूपी के सभी डिपो में इस नियम का पालन किया जाएगा। क्षेत्रीय अधिकारी सीधे परिवहन मुख्यालय से जुड़े रहेंगे।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story