TRENDING TAGS :
जौनपुर: सरकार के चार साल पूरे होने पर जश्न, कई परियोजनाओं का शिलान्यास
इसी क्रम में पूर्वांचल की शक्ति पीठ माता शीतला चौकिया मंदिर परिसर के विस्तार का शिलान्यास राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव ने किया।
जौनपुर। सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत आज जनपद में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत आज मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा गोरखपुर से वर्चुअल रु0 180 करोड़ की लागत के पर्यटन स्थलों के कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया गया। जिसका सीधा प्रसारण एलईडी टीवी के माध्यम से विभिन्न स्थलों पर दिखाया गया।
शिलान्यास राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन
जनपद के विभिन्न विकास खंडों में शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकासखंड बदलापुर के ग्राम पहितियापुर में स्थित बरहा पार्क का सौंदर्यीकरण का शिलान्यास विधायक बदलापुर रमेश मिश्र ने किया। इसी क्रम में पूर्वांचल की शक्ति पीठ माता शीतला चौकिया मंदिर परिसर के विस्तार का शिलान्यास राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव ने किया।
यह पढ़ें...राम नगरी में विधानसभा स्तर पर मना सरकार की 4 साल की उपलब्धियों का जश्न
सौंदर्यीकरण का शिलान्यास विधायक
1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में ठाकुर संल्तनत बहादुर सिंह व उनके पुत्र नेवढ़िया निवासी डॉ. संग्राम सिंह के स्मारक के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास विधायक जफराबाद डा हरेन्द्र प्रसाद सिंह, विकासखंड रामनगर के ग्रामसभा सिरिया में लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर निर्मित सेतु के पहले स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण का शिलान्यास विधायक मड़ियाहॅू डा लीना तिवारी, विकासखंड सुजानगंज में स्थित गौरी शंकर धाम का पर्यटन विकास तथा बाराह कोटि तीर्थ स्थल रामगढ़ मौढेला का सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर रामबिलास पाल द्वारा किया गया।
यह पढ़ें...MP में स्वास्थ्य मिशन की मीटिंग में लगे ठुमके, कोरोना पर थी चर्चा, वीडियो वायरल
चार वर्ष की उपलब्धियों
इस अवसर पर प्रदेश सरकार की सफलता के चार वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित विधानसभा वार पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर समस्त कार्यक्रम स्थालों पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास तथा पेंशन के लाभार्थियो को स्वीकृति पत्र दिया गया। आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किये गये।
कपिल देव मौर्य