×

Jaunpur News:विश्व निर्माण के लिए छात्रों में समर्पण की भावना जरूरी: प्रो डीडी दुबे

Jaunpur News: विद्यर्थियों को विचारक की तरह सोचना चाहिए तथा वह अच्छे व्यक्ति बने और प्रयोगशालाओं में होने वाले प्रायोगिक पहलुओं को सिद्धांत से समन्वय स्थापित करना चाहिए।

Nilesh Singh
Published on: 27 Feb 2025 8:30 PM IST
Jaunpur News:विश्व निर्माण के लिए छात्रों में समर्पण की भावना जरूरी: प्रो डीडी दुबे
X

Jaunpur News

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में दो दिवसीय विज्ञान दिवस उत्सव के अंतर्गत पहले दिन 27 फरवरी को विज्ञान में प्रौद्योगिकी पर आधारित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में साइंस फिक्शन स्टोरी राइटिंग, रंगोली, साइंस क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रोफेसर डी डी दूबे पूर्व कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय ने विज्ञान संकाय के सभागार में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व निर्माण के लिए हर छात्र के अंदर समर्पण की भावना होनी चाहिए विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा स्वायतता मिलनी चाहिए। छात्रों को विषय और प्रयोगों के प्रति संवेदनशील और गंभीर होना चाहिए । विद्यर्थियों को विचारक की तरह सोचना चाहिए तथा वह अच्छे व्यक्ति बने और प्रयोगशालाओं में होने वाले प्रायोगिक पहलुओं को सिद्धांत से समन्वय स्थापित करना चाहिए।

कार्यक्रम के दूसरे विशिष्ट अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय के लोकपाल, प्रोफेसर रमेश मणि त्रिपाठी ने विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशालाओं की उपयोगिता एवं विकसित भारत के लिए वर्तामान युवा पीढ़ी जो अगले 20 वर्षो में विभिन्न क्षेत्रों में विज्ञान के अनुप्रयोग से कैसे इसका प्रयोग नवाचार में कर सकते हैं उस पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रयोगों और पाठ्यक्रमों के लिए अधिक स्वायतता मिलनी चाहिए । छात्रों को परिसर के साथ-साथ विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों में औद्योगिक प्रशिक्षण के रूप में अपने कौशल को बेहतर बनानें के लिए जरूर जाना चाहीये। जिससे उनका लाभ आने वाले समय में भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान दे सके।

कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में आयोजन सचिव डॉ. मनीष कुमार गुप्ता ने बताया और संयोजक, प्रो. राजेश शर्मा संकाय अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम की महत्ता और अतिथियों का स्वागत किया | कार्यक्रम का संचालन डॉ एस पी तिवारी ने किया धन्यवाद ज्ञापन बायोटेक्नोलॉजी की शोधछात्रा मंजूसा सिंह ने दिया।

रंगोली प्रतियोगिता में कुल 88 प्रतिभागियों ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार के विज्ञान, अंतरिक्ष, महाकुंभ, चंद्रयान, गगनयान, आईपीआर से संबंधित विभिन्न विषयों पर रंगोली बनाए गए जिसका कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डीडी दुबे एवं प्रोफेसर रमेश मणि त्रिपाठी द्वारा अवलोकन किया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया| निर्णायक मंडल में डॉ श्याम कन्हैया, डॉ सुजीत कुमार चौरसिया एवं डॉक्टर आलोक दास रहे।

साइंस फिक्शन स्टोरी में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय मोहम्मद हसन एवं शिया कॉलेज, परिसर के रज्जू भैया संस्थान, विधि संस्थान फार्मेसी, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान, के कुल 88 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता का आयोजन डॉ विवेक कुमार पांडे को डॉ दिनेश कुमार ने किया तथा उक्त कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ मनीष प्रताप सिंह, डॉ नितेश जायसवाल, डॉ शशिकांत यादव अपने सहभागिता देते हुए बच्चों का उत्साह सहायक कक्ष डॉ विवेक कुमार पांडे को डॉ दिनेश कुमार ने किया उक्त कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ नितिन सिंह डॉ मनीष प्रताप सिंह डॉक्टर शशिकांत यादव अपने सहभागिता देते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।

साइंस क्विज कंपटीशन में कुल 162 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया और इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में प्रो. गिरधर मिश्र, डॉ नितेश जायसवाल एवं डॉ धर्मेंद्र कुमार रहे तथा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के आयोजन समिति के शिक्षक डॉ विवेक पांडे, डॉ दिनेश कुमार, डॉ. सिपाही लाल, डॉ संजीत कुमार मौर्य, डॉ विवेक सिंह, डॉक्टर श्वेता सोनम, डॉ. मारुति प्रसाद, डॉ राजेश कुमार, डॉ विजय शंकर पांडे, मिस ईषानी भारती, डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव, डॉ दीपक कुमार, डॉ अभिषेक श्रीवास्तव मोहम्मद, आदि मौजूद रहे।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story