Jaunpur News: महेंद्र राजभर पर हमला, पहले पहनाई माला, फिर दे दनादन मारा थप्पड़

Jaunpur News: इस घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जब पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर ने उन्हें पहले माला पहनाया और फिर थप्पड़ों की बरसात कर दी।

Nilesh Singh
Published on: 10 Jun 2025 8:54 PM IST
X

Jaunpur News: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित नहोरा आशापुर गांव में आयोजित एक स्वागत समारोह के दौरान सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर पर हमला हुआ। इस घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जब पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर ने उन्हें पहले माला पहनाया और फिर थप्पड़ों की बरसात कर दी। यह घटना समारोह के दौरान हुई, जहाँ महेंद्र राजभर का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा था।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बृजेश राजभर ने महेंद्र राजभर को माला पहनाने के बाद अचानक उन्हें थप्पड़ मार दिए। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिससे पार्टी और राजनीतिक गलियारों में चर्चाएँ तेज हो गई हैं।

जलालपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई

महेंद्र राजभर ने इस घटना को लेकर जलालपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला ओमप्रकाश राजभर के इशारे पर किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला पार्टी के अंदर की खींचतान का हिस्सा हो सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

महेंद्र राजभर, जो मऊ जिले के निवासी हैं, ने पहले भी 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से ओमप्रकाश राजभर के गठबंधन में चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्हें बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी से लगभग 6000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।

नया विवाद बन गया

2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महेंद्र राजभर को 'कटप्पा' के नाम से संबोधित करते हुए कहा था कि यह वही व्यक्ति है, जो बाहुबली का सफाया करेगा। ऐसे में यह नया हमला महेंद्र राजभर के राजनीतिक जीवन के लिए एक नया विवाद बन गया है।

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है, और यह देखना होगा कि क्या इस घटना के पीछे कोई गहरी साजिश है या यह केवल पार्टी में आंतरिक संघर्ष का परिणाम है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story