TRENDING TAGS :
Jaunpur News: जौनपुर में पीली नदी के पुनर्जीवन का संकल्प: 12 जून से शुरू होगा जीर्णोद्धार अभियान
Jaunpur News: जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह कार्य माननीय मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, अतः सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करें।
Jaunpur News
Jaunpur News: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में पीली नदी के जीर्णोद्धार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य नदी की खुदाई एवं पुनर्जीवन के लिए समन्वित कार्य योजना तैयार करना था।बैठक में सिंचाई विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिए गए कि कार्य योजना शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत की जाए, जबकि राजस्व विभाग को भूमि नाप कराने और वन विभाग को पौधरोपण की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में जेसीबी, ईंधन, तकनीकी संसाधनों की व्यवस्था और उनके समुचित प्रबंधन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह कार्य माननीय मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, अतः सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करें।
बैठक में जानकारी दी गई कि जेसीबी स्वामियों ने 1200 घंटे तक निशुल्क श्रमदान देने की प्रतिबद्धता जताई है, जो इस पुनीत कार्य को जनसहयोग से गति देगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले जेसीबी स्वामियों को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम की तकनीकी निगरानी की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई है, जबकि राजस्व विभाग नाप का कार्य करेगा। खंड विकास अधिकारी और उनकी टीम श्रमदान में शामिल लोगों के जलपान और अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंधन करेगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस कार्य के लिए नकद धनराशि नहीं ली जाएगी, बल्कि श्रमदान के माध्यम से कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने किसानों, समाजसेवियों और प्रबुद्धजनों से आह्वान किया कि वे नदी को जीवन की धमनी समझते हुए सहयोग करें।बैठक में संकल्प लिया गया कि 11 जून को अंतिम समीक्षा बैठक के बाद 12 जून से इस पुनीत कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge