TRENDING TAGS :
Jaunpur News: 10 मार्च को शुरू होगा तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव, तैयारी को लेकर राज्य मंत्री ने की बैठक
Jaunpur News: जौनपुर महोत्सव की शुरुआत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के साथ की जाएगी जिसमें जिले भर के सभी ब्लॉकों से इच्छुक वर-वधूओं की शादी कराई जाएगी।
Jaunpur News (फोटो सोशल मीडिया से साभार)
Jaunpur News: जौनपुर जिले में आगामी 10 मार्च को शुरू होने तीन दिवसी जौनपुर महोत्सव को लेकर गुरुवार को एक तैयारी बैठक का आयोजन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण की अध्यक्षता में निरीक्षण भवन जौनपुर में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र भी उपस्थित रहे।
बैठक में स्थान का चयन करते हुए इस बार जौनपुर महोत्सव आयोजन 10 मार्च 2025 से 12 मार्च 2025, स्थान शाही किला चयन किया गया है। जौनपुर महोत्सव की शुरुआत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के साथ की जाएगी जिसमें जिले भर के सभी ब्लॉकों से इच्छुक वर-वधूओं की शादी कराई जाएगी। 11 मार्च 2025 में कवि सम्मेलन और 12 मार्च 2025 में राजकीय विभागों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
स्थानीय प्रतिभाओं को दिया जाएगा मंच
जौनपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें भी मंच पर अपनी प्रस्तुति करने का समय मिलेगा इसके लिए एक टीम बनाई गई है जो उनका चयन करेगी जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक के संयुक्त रूप से छात्रों व स्थानीय कलाकारों का चयन करेंगे।
इस महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए लेकर 1 मार्च शाम 5:00 बजे कलेक्ट्रेटमें एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी एवं सहयोगी उपस्थित रहेंगे। मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका सहित अन्य उपस्थित रहे।