×

Jaunpur News: महिला आयोग उपाध्यक्ष चारु चौधरी का औचक निरीक्षण, अस्पताल की गंदगी पर जताई कड़ी नाराजगी

Jaunpur News: निरीक्षण की शुरुआत जिला महिला चिकित्सालय से हुई, जहां उन्होंने मरीजों से संवाद कर दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।

Neelesh Singh
Published on: 14 Jun 2025 9:28 PM IST
Jaunpur News: महिला आयोग उपाध्यक्ष चारु चौधरी का औचक निरीक्षण, अस्पताल की गंदगी पर जताई कड़ी नाराजगी
X

Women Commission Vice President Charu Chaudhary   (photo: social media ) 

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने शनिवार को जौनपुर जनपद में विभिन्न संस्थानों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत जानी। निरीक्षण की शुरुआत जिला महिला चिकित्सालय से हुई, जहां उन्होंने मरीजों से संवाद कर दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि दवाएं अस्पताल से ही उपलब्ध कराई जा रही हैं और उन्हें बाहर से दवा नहीं खरीदनी पड़ी।

हालांकि, निरीक्षण के दौरान वार्डों की साफ-सफाई बेहद खराब पाई गई। शौचालयों की गंदगी और गंदे बेडशीट को देखकर उपाध्यक्ष ने सीएमएस, अस्पताल प्रबंधक और सफाई सुपरवाइजर को फटकार लगाई और एक माह के भीतर सभी व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।

जिला जेल का निरीक्षण

इसके पश्चात उन्होंने जिला जेल का निरीक्षण किया। महिला सेल में कुल 47 महिला बंदी पाई गईं, जिनमें 10 महिलाएं सिद्धदोष और शेष विचाराधीन बंदी थीं। उन्होंने बंदियों से मुकदमों की प्रगति, भोजन और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

पाकशाला में पहुंचकर उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की जांच की और महिला बंदियों को सिलाई, योगा और ब्यूटीशियन जैसे प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिल सके।निरीक्षण के अंतिम चरण में उन्होंने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिला जन सुनवाई की और मौके पर मौजूद महिला थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती गीता बिंद, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। चारु चौधरी ने कहा ,"महिलाओं से जुड़े हर संस्थान में पारदर्शिता और संवेदनशीलता जरूरी है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!