×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VIDEO: न्यूजट्रैक के पास चौक डकैती का EXCLUSIVE वीडियो, 2 मिनट में लुट गये 14 करोड़

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग सर्राफा व्यापारी ने डकैतों से किस तरह संघर्ष किया। इस दौरान बदमाशों ने बुजुर्ग को रॉड और असलहे की बट से बुरी तरह पीटा। देख सकते हैं कैसे असलहों से घिरे सर्राफा व्यापारी ने बदमाशों से लोहा लिया।

zafar
Published on: 6 March 2017 9:51 PM IST
VIDEO: न्यूजट्रैक के पास चौक डकैती का EXCLUSIVE वीडियो, 2 मिनट में लुट गये 14 करोड़
X

VIDEO: न्यूजट्रैक के पास चौक डकैती का EXCLUSIVE VIDEO, 2 मिनट में लुट गये 14 करोड़

Sharib Jafri

लखनऊ: राजधानी में 14 करोड़ की सर्राफा डकैती का एक्सक्लूसिव वीडियो newstrack.com के पास है। न्यूज ट्रैक डॉट कॉम रविवार रात हुई इस डकैती का वीडियो अब आपको दिखाने जा रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग सर्राफा व्यापारी ने डकैतों से किस तरह संघर्ष किया। इस दौरान बदमाशों ने बुजुर्ग को रॉड और असलहे की बट से बुरी तरह पीटा।

पुलिस की लापरवाही

वीडियो में साफ़ देख सकते हैं कि कैसे असलहों से घिरे सर्राफा व्यापारी ने बदमाशों से लोहा लिया। लेकिन फिर भी अपनी जमा पूंजी को उनसे नहीं बचा पाया। डकैतों की आहट पाकर पिता को बचाने आये बेटे को भी बदमाशों ने न सिर्फ बेरहमी से जमकर पीटा, बल्कि गोली भी मार दी। इतना ही नहीं डकैती के बाद बदमाश भागते वक्त रास्ता भी भूले। दुकान में मौजूद लोगों के मुताबिक जिस रास्ते से बदमाश भागे, अगर पुलिस चाहती तो समय से नाकाबंदी करके उनको दबोच सकती थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुलिस के लचर रवैये के चलते बदमाश भागने में सफल रहे।

पहली बार हटी थी पुराने लखनऊ की फ़ोर्स

चौक सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ जब इलेक्शन के दौरान पुराने लखनऊ की फ़ोर्स को हटाया गया। वरना इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोई भी हिम्मत नहीं जुटा पाता। फ़ोर्स की कमी के चलते बदमाशों को वारदात करने में आसानी रही।

आगे स्लाइड में देखिये लूट का वीडियो...



\
zafar

zafar

Next Story