TRENDING TAGS :
कोरोना संकट में सहयोग करें प्राइवेट अस्पताल, झांसी डीएम ने की अपील
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर ग्रुप की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने .
झाँसीः विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर ग्रुप की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तैयारियों में तेजी लाएं ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। सभी एल-1 हॉस्पिटल का पूरी क्षमता से संचालन हो, पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित हो। इसके अलावा उपस्थिति नियमित दर्ज किये जाने के निर्देश।
बता दें कि उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी दरों पर बिक्री हेतु उपलब्धता सुनिश्चित हो और कालाबाजारी की सूचना गोपनीय तरीके से दी जा सकती है, कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 के केसों की बढ़ोतरी हो रही है। अतः इस स्थिति में एल-1 हॉस्पिटल सीएचसी बरुआसागर 100 बेड, सीएचसी बड़ागांव 100 बेड, सेल्टर होम नगर निगम 100 बेड का संचालन प्रारंभ हो गया है। माइल्ड कैटेगरी के पेशेंट एल-1 और एल- 2 में ही भेजे जाएं ताकि मेडिकल कॉलेज में पेशेंट्स की संख्या को नियंत्रित किया जा सके। मेडिकल कॉलेज में उन्हीं मरीजों को भेजा जाए जो अधिक गंभीर हैं, शेष का उपचार एल-1 और रेलवे हॉस्पिटल एल-2 के साथ ही अन्य प्राइवेट नर्सिंग होम जो एल-1और एल- 2 श्रेणी की सुविधाएं दे रहे हैं वहां भर्ती किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
प्राइवेट नर्सिंग होम से सहयोग करने की अपीलः
कोर ग्रुप की बैठक में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने प्राइवेट नर्सिंग होम मां पीतांबरा केयर यूनिट, डॉक्टर शुभदीप आईसीयू एंड रिसर्च सेंटर, चिरंजीव मेडिकल सेंटर, जर्मनी हॉस्पिटल, निर्मल हॉस्पिटल, हाइटेक हॉस्पिटल आकाशवाणी केंद्र के पास मेडिकल कॉलेज, नजा हॉस्पिटल, राघवेंद्र हॉस्पिटल, लाइफ लाइन हॉस्पिटल, नारायण हॉस्पिटल, तिरुपति आईसीयू सेंटर कमला हॉस्पिटल, डॉक्टर विनोद साहू नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नवजीवन हॉस्पिटल, रामराजा हॉस्पिटल, गंगा हॉस्पिटल, सरोज हॉस्पिटल, मेवा चौधरी हॉस्पिटल, स्पर्श हॉस्पिटल, सुशीला हॉस्पिटल, झांसी कैंसर एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल संचालकों से कोरोना वायरस से निपटने में सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि कोविड पेशेंट के लिए अधिक से अधिक बेड आरक्षित किए जाएं, बेड की संख्या को छुपाएं नहीं मानव सेवा में अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आप पेशेंट से निर्धारित शुल्क लेते हुए उनका प्रॉपर इलाज और सुविधाएं अवश्य मुहैया करायें ताकि कोरोना वायरस को रोका जा सके। मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग होम में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू रहे सभी जगह उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
रिपोर्ट नेगेटिव आने के बादः
कोर ग्रुप की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड पेशेंट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उसे डिस्चार्ज किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज सहित समस्त प्राइवेट नर्सिंग होम में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आगे उन्होंने कहा कि दिनांक 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच उत्सव के सुखद परिणाम आए हैं अतः ग्रामीण क्षेत्र में आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम वैक्सीनेशन लगवाने के लिए लोगों को और अधिक प्रेरित करें ताकि वैक्सीन के लिए लोग आगे आएं। बैठक में कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग में तेजी लाए जाने के लिए स्टाफ बढ़ाए जाने व सभी चिन्हित लोगों की सही जांच हो व उपचार किये जाने निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोर ग्रुप की बैठक के पश्चात नगर के होटल व्यवसायियों से बात करते हुए होटलों में कोरोना पेशेंट्स को रोकने के लिए होटल तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टाफ को तैयार करें ताकि आने वाली कोरोना पेशेंट की बढ़ती संख्या को होटलों में रोकते हुए प्रॉपर इलाज किया जा सके।
यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेष कुमार,सीईओ डा.विनोद विश्वेशरन, एडीएम राम अक्षयवर चौहान, सीएमओ डॉ जीके निगम, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डा. एन एस सेंगर, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल,एसीएम श्रीमती वान्या सिंह, डा.नीरज कुमार बनोरिया, डॉक्टर सुधीर कुलश्रेष्ठ, डॉक्टर एन के जैन,डा.आर आर सिंह, डॉ अनु निगम सहित अन्य चिकित्सक अधिकारी उपस्थित रहे।