×

Jhansi News: स्कूल चलो अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ, 30 अप्रैल तक चलेगा अभियान

Jhansi News: उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत आज की दैनिक गतिविधि के अनुसार शिक्षकों को घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर छूटे हुए बच्चों का नामांकन कराया जाना सुनिश्चित करें।

B.K Kushwaha
Published on: 2 April 2023 1:04 AM IST
Jhansi News: स्कूल चलो अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ, 30 अप्रैल तक चलेगा अभियान
X
(Pic: Newstrack)

Jhansi News: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में 01 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक आयोजित "आओ स्कूल चलें अभियान" का विधिवत् शुभारंभ किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा में अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत आज की दैनिक गतिविधि के अनुसार शिक्षकों को घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर छूटे हुए बच्चों का नामांकन कराया जाना सुनिश्चित करें।

गांव के हर बच्चे को चिन्हित कर शत प्रतिशत कराए नामांकन

जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में गांव के हर बच्चे का चिन्हित कर शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य पूर्ण करना है। इसके लिए प्रातः विद्यालय खुलने के पश्चात ही संपूर्ण विद्यालय स्टाफ प्राथमिकता से यह कार्य करें, शिक्षकों की टोली घर- घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करें। अप्रैल माह में नए सत्र की आकर्षक योजनाओं की जानकारी माता पिता को दी जाए। गांव में साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु हर बच्चे के नामांकन के महत्व को भी समझाया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई हेतु हर बच्चा नामांकित हो तथा प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित अवश्य हो ताकि उसके शैक्षिक स्तर में बढ़ोतरी हो सके।

नए- नए अनुभव को आजाद करने के लिए करें प्रेरित

जिलाधिकारी ने शिक्षकों को इन्नोवेटिव आइडिया देते हुए कहा कि शिक्षक कक्षा एक और छः में नए छात्रों के लिए नई गतिविधियां तथा नए-नए नवाचारों से आच्छादित शिक्षण पद्धति अपनाएं, उन्होंने कहा कि बच्चों को पुस्तकालय के साथ ही एस्ट्रोनॉमी लैब की भी जानकारी दें और उन्हें नए-नए अनुभव को आजाद करने के लिए प्रेरित करें। परिषदीय विद्यालयों में पहले ही डीबीटी योजना के माध्यम से बच्चो के लिए निशुल्क ड्रेस, जूते मोजे और बैग हेतु इस सत्र में भी प्रेषित करने की घोषणा सरकार द्वारा की जा चुकी है। पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी विद्यालय में बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही है। कायाकल्प और मिशन प्रेरणा के बाद परिषदीय विद्यालय नए कलेवर में किसी भी प्राइवेट स्कूल से कम नही हैं। हर कक्ष प्रिंट रिच, रीडिंग कॉर्नर, एनबीटी की पुस्तकों और विभागीय सामग्री से तैयार है। जनपद में निपुण भारत के अंतर्गत सभी निर्देशों के अनुसार प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षक तैयार हैं।

अप्रैल माह में शत प्रतिशत नामांकन होना अति आवश्यक

उन्होंने कहा कि माह अप्रैल में ’स्कूल रेडिनेस मॉड्यूल’ जो की कक्षा 01 के छात्रों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है, लागू किया जाना है। इस कारण अप्रैल माह में शत प्रतिशत नामांकन होना अति आवश्यक है। विभागीय निर्देशों के अनुसार सभी विकास खंड नामांकन हेतु किते जा रहे प्रयास मैं तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। जनपद के डीसी ,एसआरजी टीम, एआरपी टीम, शंकुल शिक्षक और संपूर्ण विद्यालय स्टाफ एक जनपद स्तरीय टीम के रूप में कार्य करते हुए दिखे। आउट ऑफ स्कूल, बच्चो को विद्यालय से जोड़ने में विद्यालयों का उल्लेखनीय योगदान रहे। इसी प्रकार अन्य प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा नामांकन बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास किए जाएं।

नवनिर्मित पुस्तकालय एवं एस्ट्रोनॉमी लैब का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उच्च प्राथमिक विद्यालय दिगारा में आओ स्कूल चले अभियान के शुभारंभ से पूर्व प्रांगण में नवनिर्मित पुस्तकालय एवं एस्ट्रोनॉमी लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए दिनांक 02 अप्रैल रविवार को माननीय मुख्य सचिव उ0प्र0 के कर कमलों से पुस्तकालय एवं एस्ट्रोनॉमी लैब का लोकार्पण किया जाना है। निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य को सार्थक करेगी एस्ट्रोनॉमी लैब, उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत में सभी छात्रों के अंदर अंतरिक्ष के व्यवहारिक ज्ञान के जरिए उत्सुकता जागृत करना एस्ट्रोनॉमी लैब का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया छोटी उम्र से ही बच्चों में साइंटिफिक टेंपर विकसित करना शासन की प्राथमिकता है। आओ स्कूल चलें अभियान के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने कक्षा 6,7 एवं 8 के बालक-बालिकाओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

आओ स्कूल चले अभियान की शुरुआत

उच्च प्राथमिक विद्यालय दिघवारा में ग्राम प्रधान चंदन सिंह एवं विशेष रूप से उपस्थित पूर्व प्रधानाचार्य शौकत अली ने जिलाधिकारी का अभिनंदन किया। आओ स्कूल चले अभियान के अंतर्गत कम् अपोजिट विद्यालय बबीना, ढिकौली आदि में भी अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आओ स्कूल चले अभियान का सीधा प्रसारण भी जनपद के सभी स्कूलों में प्रसारित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, जिला खनिज अधिकारी बी पी यादव, बीएसए सुश्री नीलम यादव, सहायक अध्यापक श्रीमती सरिता तिवारी, बृजेंद्र दीक्षित श्रीमती मंजू पासी, सुश्री शुभा वर्मा, वर्षा खरे, मंजू दीक्षित सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story