TRENDING TAGS :
पुलिस थानों में मिलेगी महामारी से सुरक्षा, कोरोना हेल्पडेस्क करेगी ऐसे मदद
पुलिस महानिरीक्षक सुभाष सिंह बघेल के निर्देश पर झाँसी परिक्षेत्र के थानों व महत्वपूर्ण पुलिस चौकियों में हेल्प डेस्क की स्थापना कर दी गई हैं। वहां पर पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है। हेल्प डेस्क पर कोविड-19 से बचाव संबंधी सावधानियों के पोस्टर लगाए गए।
झाँसी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए शासन से आदेश जारी होने के बाद झाँसी में विकास भवन, सभी तहसीलों , एसपी आफिस व सभी थानों के अलावा अन्य सरकारी दफ्तरों में कोविड-हेल्प डेस्क खोल दी गई।
सरकारी दफ्तरों व थानों में कोविड-हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारियों व पुलिस कर्मी वहां से आने वालों के हाथों को सेनेटाइज्ड कराने के साथ उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए जागरुक करेंगे। वहीं, फरियादियों के नाम-पते भी नोट किए जाएंगे। बढ़ते कोरोना वायरस के कहर की चैन तोड़ने के लिए शासन ने सरकारी दफ्तरों, तहसीलों, पुलिस थानों में चौकसी बढ़ा दी है।
पुलिस महानिरीक्षक सुभाष सिंह बघेल के निर्देश पर झाँसी परिक्षेत्र के थानों व महत्वपूर्ण पुलिस चौकियों में हेल्प डेस्क की स्थापना कर दी गई हैं। वहां पर पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है। हेल्प डेस्क पर कोविड-19 से बचाव संबंधी सावधानियों के पोस्टर लगाए गए। कोविड हेल्प डेस्क पर पल्स ऑक्सीमीट, इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा सैनेटाइजर की व्यवस्था कराई गई। चिकित्सकीय उपकरणों के संचालन के संबंध में कोविड हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।
इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि पुलिस कर्मियों को मास्क और दस्ताने उपलब्ध कराए गए हैं। थाने व पुलिस कार्यालय में आने वाले हरेक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी। थाने में बाहर से ड्यूटी पर आने वाले पुलिसकर्मियों को भी कोविड हेल्प डेस्क के नियमों का पालन करना होगा।
घिर गया चीन: भारत से पंगा पड़ा भारी, सीमा विवाद पर दर्जनों देशों ने किया ऐसा
संक्रमण की टूटेगी चैन
कोविड हेल्प डेस्क से कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन तोड़ने में आसानी होगी। सरकारी दफ्तरों, तहसीलों, थानों में आने वाले कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों को बाहर ही रोक दिया जाएगा। जिससे सरकारी दफ्तरों, थानों, तहसीलों से कोरोना वायरस का संक्रमण बाहर ही रहेगा। कोरोना से बचाव के लिए सावधानी जरुरी है, बिना मास्क लगाए घरों से बाहर न निकले और सरकारी दफ्तरों में कोविड-हेल्प डेस्क के नियमों का पालन कर एंर्टी करें।
मास्क नहीं तो टोकेंग, कोरोना को रोकेंग
संक्रमण की रोकथाम के लिए आईजी कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। आईजी कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर यह डेस्क कार्यरत है। यहां बैठा कर्मचारी हर आंगतुक पर नजर रखता है और कोरोना से बचाव संबंधी उद्घोषणाएं कर जागरुक कर रहा है। मास्क पहनने, सैनिटाइजर्स का प्रयोग करने तथा कार्यालय के कक्षों में जाने से पूर्व हाथों को साबुन पानी से धोने की हिदायतें दी जा रही हैं। मास्क न पहने वाले लोगों को अर्थदंड वसूले जाने की चेतावनी दी जाती है।
कानपुर एनकाउंटर: विकास दुबे की कॉल डिटेल से बड़ा खुलासा, पुलिस के उड़े होश
पुलिसकर्मियों और अफसरों की प्रतिदिन करें थर्मल स्क्रीनिंग: आईजी
पुलिस महानिरीक्षक सुभाष सिंह बघेल ने कहा कि थाने व अन्य शाखाओं पर नियुक्त अधिकारिों व कर्मचारियों की प्रतिदिन थर्मल स्क्रीनिंग की जाए। बाहर से आने वाले व्यक्तियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश करने दिया जाए। कोविड हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत उनको पीपीई किट व अन्य सुरक्षा किट भी प्रदान की जाए।
थानों के कोविड हेल्पडेस्क को खुद मदद की दरकार
डीजीपी के निर्देश पर जिले के सभी थानों पर कोविड हेल्पडेस्क स्थापित कर दिया गया है। लेकिन संसाधनों की उपलब्धता न हो पाने के कारण अब खुद हेल्पडेस्क को मदद की दरकार है। कारण हेल्पडेस्क स्थापित करने के साथ ही यहां तैनात कर्मियों की सुरक्षा से लेकर हर आंगतुक व स्टॉफ की जांच के लिए भी पर्याप्त संसाधन अभी तक नहीं मिल सके हैं। नवाबाद थाने पर बने हेल्पडेस्क पर पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे। लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए थर्मल स्क्रीनिंग व पीपीई किट की व्यवस्था नजर नहीं आई।
रिपोर्टर- बी के कुशवाहा, झाँसी
बिडेन की मतदाताओं पर पकड़ और मजबूत, लगातार पिछड़ते जा रहे हैं ट्रंप
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।