×

Jhansi News: झाँसी पुलिस को बड़ी सफलता: पुलिस मुठभेड़ में एक घायल, 07 शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी और लूट का माल बरामद

Jhansi News: झाँसी पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना चिरगांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिरौना और सिमथरी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया

Gaurav kushwaha
Published on: 24 May 2025 2:21 PM IST
Jhansi News: झाँसी पुलिस को बड़ी सफलता: पुलिस मुठभेड़ में एक घायल, 07 शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी और लूट का माल बरामद
X

Jhansi News


Jhansi News: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सख्त अभियान के अंतर्गत झाँसी पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना चिरगांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिरौना और सिमथरी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि कुल 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान अतुल यादव पुत्र प्रमोद यादव निवासी माधवपुरा थाना भाण्डेर, जनपद दतिया के रूप में हुई है। इसके अलावा गिरफ्तार अन्य बदमाशों में गुलशन यादव, इरसाद, रवि पाल, राज यादव, अभिषेक और अरमान शामिल हैं, जो दतिया (मध्यप्रदेश) एवं झाँसी जनपद के निवासी हैं।

इन शातिर बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने चोरी और लूट का सामान, अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, इन बदमाशों ने 28 और 30 मार्च 2025 की रात्रि को थाना चिरगांव क्षेत्र के ग्राम मुड़ेई में दो अलग-अलग घरों में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में पहले ही संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश जारी थी।पुलिस मुठभेड़ और गिरफ्तारी के बाद थाना चिरगांव में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।जनपद झाँसी पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम जनता में राहत और विश्वास का माहौल बना है। पुलिस अधीक्षक झाँसी ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story