TRENDING TAGS :
Jhansi News: मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षकों के 71 पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से होगी नियुक्ति
Jhansi News: पठन पाठन और मरीजों की सुविधा को देखते हुए होगी संविदा के माध्यम से होगी नियुक्ति, योगी सरकार चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर करने पर दे रही जोर
Jhansi News: चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी व्यवस्थाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से योगी सरकार मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पदों को भरने पर जोर दे रही है। झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में खाली पड़े पदों को संविदा के माध्यम से भरने की प्रक्रिया शुरू हुई है। रिक्त पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
एनएमसी के निरीक्षण, यूजी एवं पीजी सीटों की मान्यता, छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन और मरीजों की सुविधा को देखते हुए झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों को संविदा पर भरने की कार्रवाई की जा रही है। साक्षात्कार के लिए 10 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे जबकि साक्षात्कार की प्रक्रिया 14 जुलाई को की जाएगी।
मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में प्रोफेसर के 19, एसोसिएट प्रोफेसर के 21 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 31 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। संविदा पर नियुक्त प्रोफेसर को प्रतिमाह 2,20,000 रुपए, एसोसिएट प्रोफेसर को 1,60,000 रुपए एवं असिस्टेंट प्रोफेसर को 1,20,000 रुपए प्रतिमाह नियत वेतन प्रदान किया जाएगा।
जनपद रैंकिंग पिछड़ने पर डीएम ने विभागीय अधिकारियों को लगाई फटकार
झांसी। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने प्रदेश में जनपद की रैंकिंग पिछड़ने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए संवेदनशील होकर कार्य करने की नसीहत दी और "सी" रैंक प्राप्त करने वाले विभागीय अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षाकृत रूचि लेकर कार्य करने का सुझाव दिया ताकि रैंकिंग में और सुधार लाया जा सके।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने फैमली आईडी सहित पंचायती राज विभाग,लोक निर्माण विभाग को टारगेट करते हुये कहा कि कम अंक प्राप्त होने से जिले की रैंकिंग में गिरावट हुई है,यदि बेहतर अंक प्राप्त होते तो जनपद प्रदेश में अच्छा स्थान प्राप्त कर सकता था। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों एवं राजस्व कार्यों से संबंधित प्रपत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी अब अपनी विभागीय योजनाओं की लगातार समीक्षा करें ताकि सभी पैरामीटर में अच्छे अंक प्राप्त करते हुए रैंकिंग सुधारी जा सके।
माह मई के जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्यों से संबंधित) की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग के पैरामीटर की समीक्षा करते हुए 15 वें वित्त आयोग एवं 05वें राज्य वित्त आयोग में कम अंक प्राप्त करने पर नाराजगी व्यक्त की, इसके अतिरिक्त उन्होंने पीडब्लूडी विभाग के नई सड़कों का निर्माण एवं सड़कों के अनुरक्षण में कम अंक प्राप्त होने पर भी नाराजगी व्यक्त की और सुधार लाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ऐसे विभागों को टारगेट किया जिनकी जनपद में रैंकिंग सी, डी एवं ई श्रेणी में हैं। उन्होंने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी जो नोडल अधिकारी भी हैं अपने माह के लक्ष्य के दृष्टिगत कार्य करते हुए डाटा डैशबोर्ड पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें ताकि रैकिंग को बेहतर किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, जॉइंट मजिस्ट्रिक्ट अक्षय दीपक, सीएमओ डॉ सुधाकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेश कुमार, एसडीएम सदर गोपेश तिवारी, डीडीओ सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपांकर चौधरी, डीएसटीओ सुजान सिंह लोधी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge