×

Jhansi News: सर्राफा कारोबारी पर हमला, आठ लाख कैश, चांदी लूटी, तगादा करके लौट रहा था, व्यापारियों में आक्रोश

Jhansi News: Jhansi News: मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा के पास सर्राफा कारोबारी पर हमला कर आठ लाख नगद, चांदी के जेवरात आदि सामान की लूटपाट की।

Gaurav kushwaha
Published on: 27 Feb 2025 7:15 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Image From Social Media)

Jhansi News: मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा के पास सर्राफा कारोबारी पर हमला कर आठ लाख नगद, चांदी के जेवरात आदि सामान की लूटपाट की। इसके बाद बदमाश भाग गए। घायल अवस्था में कारोबारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है। यह कारोबारी पृथ्वीपुर से तगादा करके झांसी वापस लौट रहा था। इस घटना को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेश मढ़िया मोहल्ले में राकेश अग्रवाल उर्फ पिंटू परिवार समेत रहते हैं। राकेश अग्रवाल की सर्राफा बाजार में सालासर ज्वैलर्स नाम से दुकान है। इसी दुकान से बाहर रहने वाले दुकानदार सर्राफा की खरीददारी करने आते हैं। हर मंगलवार को राकेश दुकानदारों से तगादा करने पृथ्वीपुर जाता है। बीते मंगलवार को वह अपने वाहन से मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर में तगादा करने गया था। यहां से वह अपने वाहन से सवार होकर झांसी लौट रहा था। जैसे ही वह मंगलवार की शाम चार बजे भगवंतपुरा के पास पहुंचा, तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवर टेक करके सर्राफा कारोबारी को रोक लिया। विरोध करने पर चाकुओं से हमला कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी से आठ लाख कैश, चांदी, ब्रासलेट, दो सोने की अंगूठी और सोने की जंजीर छीन ली। इसके् बाद बदमाश भाग गए।

उधर, घायल अवस्था में पड़े सर्राफा कारोबारी को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पीआरवी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसकी सूचना राकेश अग्रवाल के परिजनों को दी। वह लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में ओरछा तिगैला पर स्थित यथार्थ अस्पताल ले गए। यहां राकेश अग्रवाल की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश

सर्राफा कारोबारी के साथ हुई लूट की घटना को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों का कहना है कि कारोबारी के साथ बड़ी घटना हुई है। इसकी जानकारी देने के बाद पुलिस कुछ नहीं कर रही है। इसको लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

फिर से शुरु हुआ तिलंगों का कहर

तिलंगों का कहर फिर से शुरु हो गया है। मोटर साइकिल सवार पर तीन लोग फिर से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देना शुरु कर दिया। भगवंतपुरा के पास पहली घटना की है। इसके पहले भी तिलंगा गिरोह कई घटनाएं कर चुका है।

पुलिस की निष्क्रियता के चलते हुई वारदात

पुलिस की निष्क्रियता के चलते लूटपाट की वारदातें होना शुरु हो गई है। आए दिन लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जनवरी और फरवरी माह में चार वारदातें हो चुकी हैं। यह वारदातें पुलिस की निष्क्रियता के चलते हो रही है। पुलिस की गश्त व्यवस्था बिल्कुल ठप पड़ी है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story