×

Jhansi News: नियुक्ति पत्र लेने के लिए झांसी से लखनऊ के लिए रवाना हुए कांस्टेबल अभ्यर्थी

Jhansi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आरक्षी भर्ती-2023 के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को दिनांक 15-06-2025 को लखनऊ में नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे।

Gaurav kushwaha
Published on: 14 Jun 2025 3:17 PM IST
Jhansi News: नियुक्ति पत्र लेने के लिए झांसी से लखनऊ के लिए रवाना हुए कांस्टेबल अभ्यर्थी
X

 Jhansi News

Jhansi News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आरक्षी भर्ती-2023 के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को दिनांक 15-06-2025 को लखनऊ में नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे। झांसी जिले के चयनित अभ्यर्थियों को शनिवार को पुलिस लाइन झांसी से रवाना किया। दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल का हिस्सा बनने के लिए रवाना होने के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी गयीं। अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए उच्च कोटि की व्यवस्था कर बसों को हरी झंण्डी दिखाकर लखनऊ रवाना किया गया।

झांसी के एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि यूपी पुलिस में लगभग 66 हजार भर्तियां हुई हैं। झांसी से 34 गाड़ियों में 1528 अभ्यर्थी कांस्टेबल का नियुक्ति पत्र लेने जा रहे हैं। इनमें 24 बसों में लगभग 900 पुरुष अभ्यर्थी हैं और 10 बसों में लगभग 600 महिला अभ्यर्थी हैं। सभी गाड़ियों में सुपरवाइजर अधिकारी तैनात किए गए हैं। सभी समय पर पहुंचकर उपस्थित होकर नियुक्ति पत्र ले लें, इसकी व्यवस्था की गई है।

पारदर्शी चयन प्रक्रिया से अभ्यर्थी काफी संतुष्ट दिखे। रवाना होने के मौके पर अभ्यर्थी अंजली राय ने कहा कि उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स का हिस्सा बनकर गर्व की अनुभूति हो रही है और परिवार के लोग भी बहुत खुश हैं। अभ्यर्थी चंचल साहू ने कहा कि उन्हें यूपी पुलिस का हिस्सा बनने पर काफी खुशी है। ट्रेनिंग के बाद अनुभव सभी के साथ साझा करेंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story