Jhansi News: रेलवे ट्रैक पर पूर्व पार्षद के बेटे की लाश मिलने से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Jhansi News: घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस व उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक ने संभवतः सुबह करीब 4 बजे ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है।

Gaurav kushwaha
Published on: 11 Jun 2025 3:19 PM IST
dead body of former councillors son
X

रेलवे ट्रैक पर पूर्व पार्षद के बेटे की लाश मिलने से सनसनी   (photo: social media )

Jhansi News: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बल्लमपुर रेलवे ट्रैक पर बुधवार सुबह एक 20 वर्षीय युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नगरा निवासी पूर्व पार्षद बंदना यादव के पुत्र महेन्द्र यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस व उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक ने संभवतः सुबह करीब 4 बजे ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना स्थल की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का लगाया आरोप

वहीं दूसरी ओर, परिजनों ने महेन्द्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी ने रंजिशन उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। परिजनों ने कुछ विपक्षी लोगों पर हत्या की आशंका जताई है। परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रेमनगर और बिजौली चौकी प्रभारी मौके पर मौजूद रहकर जांच कर रहे हैं।

पुलिस बोली — हर पहलू से होगी जांच

सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया, पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में हर पहलू पर जांच की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story