TRENDING TAGS :
Jhansi News: भेल झांसी इकाई ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 100 प्रतिशत की वृद्धि अर्जित की, पिछले 12 वर्षों में सर्वाधिक वार्षिक टर्नओवर किया
Jhansi News: बीएचईएल झॉंसी के इकाई प्रमुख रिज़वान फैज़ल सिद्दीकी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की झॉंसी इकाई ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अपने करपूर्व लाभ में दोगुनी वृद्धि की एवं रु.1150 करोड़ का वार्षिक टर्नओवर किया
Jhansi News: बीएचईएल झॉंसी के इकाई प्रमुख रिज़वान फैज़ल सिद्दीकी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की झॉंसी इकाई ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अपने करपूर्व लाभ में दोगुनी वृद्धि की एवं रु.1150 करोड़ का वार्षिक टर्नओवर किया जो कि पिछले 12 वर्षों में सर्वाधिक है। इसके साथ ही विगत वित्त वर्ष में रु. 1650 करोड़ के कार्यादेश प्राप्त किये, फलस्वरूप वर्तमान में झांसी इकाई की कुल ऑर्डर बुक रु.6900 करोड़ की हो गई है। यह बात उऩ्होंने भेल सभागार में आय़ोजित प्रबंधन कर्मचारी संवाद कार्यक्रम में कही है।
उन्होंने इन उपलब्धियों के लिए सभी को वधाई दी एवं धन्यवाद दिया और कहा कि ये उप्लब्धियां बीएचईएल के प्रबंध कौशल एवं कर्मचारियों की लगनशीलता की द्योतक हैं । इसी के फलस्वरूप बीएचईएल की झॉंसी इकाई को सीआईआई एक्ज़िम बैंक पुरस्कार प्राप्त हुआ हैं। इकाई प्रमुख ने कहा कि विनिर्माण क्षमताओं में वृद्धि हेतु मशीनों के नवकरण और नये टैस्टिंग प्लांट एवं गैस फायर्ड बॉयलर प्लांट की स्थापना भी की जा रही है तथा कम्पनी के कर्मचारियों की सुविधा हेतु अस्पताल के वार्ड का आधुनिकीकरण, उत्सव वाटिका का आधुनिकीकरण, पटेल पार्क का आधुनिकीकरण के कार्य किये गये एवं आवासीय परिसर में भी ढांचागत सुधारों का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 के लिये झॉंसी इकाई के वार्षिक टर्नऑवर रु.1400 करोड़ के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु और अधिक लगन एवं मेहनत से जुटने का आवाहन किया । इसके साथ ही इस वर्ष कम्पनी ने अब तक के सर्वाधिक 92535 करोड़ के ऑर्डर प्राप्त किये जिससे बीएचईएल कम्पनी के पास वर्तमान में कुल 1,96,328 करोड़ के रिकॉर्ड कार्यादेश उपलब्ध हैं। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान, बीएचईएल ने परिचालन से 28,339 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है । उन्होंने कहा कि कंपनी लागत नियंत्रण और विवेकपूर्ण संसाधन प्रबंधन पर निरंतर ध्यान दे रही है जो परियोजना निष्पादन की गति और दक्षता में वृद्धि को प्रदर्शित करता है। इस अवसर पर महाप्रबंधकगण एवं सभी डीआरओ, विभागाध्यक्ष, यूनियन/ एसोसियेशन के प्रतिनिधिगण, एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge