TRENDING TAGS :
नौकरी, नशा और बलात्कार... नौकरी की चाह में पहुंची युवती बनी हवस का शिकार, सालों चला हैवानियत का खेल, अब खुला राज
Jhansi News: झांसी में कोतवाली पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे बलात्कारी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर ललितपुर पुलिस को सौंपा। पीड़िता ने कोर्ट में दिए पत्र में उसके द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार और अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर शोषण की बात कही थी।
Jhansi News: कोतवाली पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे बलात्कारी को पकड़ लिया। पकड़े गए बलात्कारी को ललितपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
एक सहायक की है आवश्यकता
मालूम हो कि ललितपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अदालत में शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रामनाथ सिटी कार्यालय में एक सहायक की आवश्यकता है। उक्त सूचना के आधार पर राजगढ झाँसी स्थित रामनाथ सिटी में पंकज त्रिपाठी के कार्यालय में पहुँची और उनसे मुलाकात की तो पंकज त्रिपाठी ने उससे कहा कि उसे एक सहायिका की आवश्यकता है। इसके लिये वह पांच हजार रूपये प्रतिमाह वेतन व आने जाने का किराया देगा।
नशीला पदार्थ खिलाकर किया था बलात्कार
इसके बदले में सम्पत्ति से संबंधित आने जाने वालों से ग्राहकों से बातचीत करना होगी व आफिस के कार्यालय की लिखापढ़ी करनी होगीं। दोनों की सहमति पर पंकज त्रिपाठी ने उसको अपने कार्यालय में काम पर रख लिया। सात साल पूर्व पंकज त्रिपाठी ने उसे जूस पिलाया, जिसमें कोई नशीला पदार्थ था, जिसके कारण वह मदहोश हो गयी और मदहोशी की हालत में पंकज त्रिपाठी ने उसके साथ बलात्कार किया और उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना लिये।
मैं तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा
जब वह होश में आयी तो उसने पंकज से कहा कि आपने उसकी इच्छा के विरूद् उसके साथ बलात्कार क्यों किया तो पंकज त्रिपाठी ने उसको सांत्वना दी और उससे कहा कि तुम परेशान मत हो मैं तुम्हारी आर्थिक सहायता करता रहूँगा। मैं बड़ा प्रापर्टी डीलर हूँ। मेरे कई बड़े अधिकारियों से संबंध हैं जैसे ही तुम इण्टर पास कर लोगी और वयस्क हो जाओगी तो मैं तुम्हारी अच्छी नौकरी लगवा दूँगा।
मेरे बताए अनुसार कार्य करोगी, वरना फोटो होगी वायरल
शिकायती पत्र में कहा है कि इस बात का विरोध किया तो पंकज त्रिपाठी ने उसको उसके अश्लील फोटो व वीडियो दिखाये और कहा कि अगर तुम मेरे बताये अनुसार कार्य नहीं करोगी तो उसके ये फोटो वीडियो सब जगह दिखा देंगें, जिससे तुम्हारा भविष्य खराब हो जायेगा। वह काफी डर गयी और पंकज निरन्तर अश्लील फोटो व वीडियो का भय दिखाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। कुछ समय बाद पंकज ने अपना आफिस क्रिश्चियन इण्टर कालेज कैम्पस कैलाश अग्रवाल के मकान में द्वितीय तल, झाँसी में खोल लिया और वहां भी उसको जबरदस्ती बुलाकर उसके साथ उसकी मर्जी के विरूद्ध बलात्कार किया।
तंग आकर छोड़ दिया था काम
पंकज के यहां उक्त कार्यालय पर मंयक कुशवाहा, हेमन्त कुमार का भी अक्सर आना जाना था। पंकज ने इन लोगों से मुलाकात करवायी और कहा कि इन लोगों से भी शारीरिक सम्बन्ध बनाओ तो उसने इसका विरोध किया और ऐसा करने से मना कर दिया और उसी दिन अत्याधिक तंग व परेशान होने की वजह से उसने पंकज का काम छोड़कर अपने ललितपुर स्थित आवास पर रहने लगी और उसने यह बात किसी को नहीं बतायी।
तुम्हारी नौकरी पक्की लगवा दूंगा, तीनों ने जबरदस्ती के साथ किया बलात्कार
काफी समय बीतने के बाद 8 अगस्त 2023 को दोपहर पर जब वह घर पर अकेली थी तो पंकज त्रिपाठी, मंयक कुश्वाहा व हेमन्त कुमार उसके ललितपुर स्थित मकान पर आये और पंकज ने कहा कि मैं तुम्हारी फोटो व वीडियो वापिस कर दूँगा और तुम्हारी नौकरी भी पक्की लगवा दूँगा, तुम एक बार मेरे इन दोनों साथियों से भी शारीरिक सम्बन्ध बनाओ। उसने जब मना किया तो उक्त तीनों ने जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया और धमकी दी कि अगर तुम यह बात किसी से कहोगी तो हम तुम्हारे फोटो व वीडियो वायरल कर देंगें। उसी समय उसके मिलने वाले दो लोग आ गये। वह उस समय बदहवास स्थिति में थी।
अदालत के आदेश पर मुकदमा
उसने उक्त लोगों से अपने साथ घटित घटना के बारे में बताया तो उक्त लोगों ने मुल्जिमानों को पकड़ने का प्रयास किया तो पंकज त्रिपाठी ने रिवाल्वर निकाल कर सभी लोगों को धमकाया और यह कहते हुये सभी लोग बिना नम्बर की मोटर साईकिल से भाग गये कि अगर तूने इस बात की रिपोर्ट की तो तुझे व तेरे परिवार को जान से खत्म कर देंगें। वह काफी भयभीत हो गयी। वह उक्त लोगों के साथ थाना कोतवाली गयी जहां पर उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। शिकायती पत्र के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी। अदालत के आदेश पर कोतवाली ललितपुर पुलिस ने पंकज त्रिपाठी, मयंक कुशवाहा और हेमंत आदि के खिलाफ दफा 376 डी, 452,506, आदि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge