TRENDING TAGS :
Jhansi News: हरित ऊर्जा की दिशा में झांसी रेल मंडल उठा रहा प्रभावी कदम
Jhansi News: वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल माह में मंडल ने 554 केडब्ल्यूपी क्षमता के ऑन-ग्रिड सोलर प्लांट्स के माध्यम से 67750 यूनिट बिजली का उत्पादन करते हुए लगभग 2.15 लाख रुपये की बचत दर्ज की है।
हरित ऊर्जा की दिशा में झांसी रेल मंडल उठा रहा प्रभावी कदम (Photo- Newstrack)
Jhansi News: झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य) अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में झांसी रेल मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। मंडल ने ग्रीन एनर्जी उत्पादन के क्षेत्र में कई प्रभावशाली कदम उठाए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल माह में मंडल ने 554 केडब्ल्यूपी क्षमता के ऑन-ग्रिड सोलर प्लांट्स के माध्यम से 67750 यूनिट बिजली का उत्पादन करते हुए लगभग 2.15 लाख रुपये की बचत दर्ज की है।
मंडल की कुल सोलर उत्पादन क्षमता 1204 केडब्ल्यूपी है। इसमें से 640 केडब्ल्यूपी के प्लांट ग्वालियर स्टेशन पर स्थित थे, जिन्हें स्टेशन रीडेवलपमेंट कार्य के कारण हटाकर अब रेल कोच नवीनीकरण कारखाना, झाँसी में स्थापित किया गया है। इससे मंडल की उत्पादन क्षमता पुनः 1204 केडब्ल्यूपी हो गई है।
वर्तमान में जिन स्थानों पर सौर ऊर्जा उत्पादन हो रहा है, उनमें मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, मंडल रेल चिकित्सालय, मंडल नियंत्रण कार्यालय, इलेक्ट्रिक लोको शेड, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना झाँसी, तथा खजराहा, छतरपुर, डबरा, सरकनपुर, टीकमगढ़, मुरैना व दतिया स्टेशन प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त मंडल के 13 अन्य स्थानों जैसे भरुआ सुमेरपुर, चिरगांव, मुस्तरा, एट, अतर्रा आदि पर 10 केडब्ल्यूपी क्षमता के ऑफ-ग्रिड सोलर प्लांट्स का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिनकी उत्पादन क्षमता शीघ्र ही सम्मिलित की जाएगी। साथ ही 400 केडब्ल्यूपी क्षमता के नए ऑन-ग्रिड सोलर प्लांट्स का कार्य मई 2025 तक 8 स्थानों पर पूर्ण किया जाएगा। मंडल द्वारा 145 समपार फाटकों पर 640 केडब्ल्यूपी क्षमता के ऑफ-ग्रिड सोलर प्लांट्स जून 2025 तक तथा 49 स्टेशनों पर 02 मेगावाट क्षमता के ऑन-ग्रिड सोलर प्लांट्स दिसंबर 2025 तक स्थापित किए जाने का लक्ष्य है।
अंतरराष्ट्रीय लेवेल क्रॉसिंग जागरूकता दिवसः वाहन चालकों को बताई सावधानियां
झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन के नेतृत्व में झांसी रेल मंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय लेवेल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत विभिन्न लेवेल क्रॉसिंग पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
संरक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा गेटमैन की काउंसलिंग की गई। इसके साथ ही लेवेल क्रॉसिंग गेट पर खड़े वाहन चालकों को क्रॉसिंग से जुड़ी सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया। आम नागरिकों को संरक्षा पोस्टर तथा पंपलेट वितरण के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया गया। जागरूकता अभियान चलाने में अनिल कुमार मिश्रा, एस के अग्रवाल, नीलू कुमार, एस के गुप्ता, के के द्विवेदी, एस एस यादव, रविकांत तथा नुक्कड़ टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संरक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा लोगों को यह बताया गया कि बंद क्रॉसिंग को पार करने का प्रयास ना करें। बूम बैरियर को उठाने का प्रयास ना करें। गेटमैन पर गेट खोलने का दबाव ना बनाएं। गेट खुलने पर अपने ही लेन से पार करें, जाम की स्थिति ना उत्पन्न करें।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge