TRENDING TAGS :
Jhansi News: मोंठ तहसील में लेखपालों की बगावतः नायब तहसीलदार पर महिला लेखपालों से अश्लीलता-अभद्रता के गंभीर आरोप
Jhansi News: लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापति की अगुवाई में लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार के तत्काल स्थानांतरण की मांग की।
jhansi news
Jhansi News: जनपद झांसी के मोंठ तहसील में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तहसील परिसर लेखपालों के गुस्से और नारों से गूंज उठा। तहसील समाधान दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले महिला और पुरुष लेखपालों ने एकजुट होकर नायब तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आरोप बेहद संगीन थे महिला लेखपालों से अश्लीलता और अभद्रता।
लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापति की अगुवाई में लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार के तत्काल स्थानांतरण की मांग की। लेखपालों का कहना है कि आरोपी अधिकारी का व्यवहार विगत वर्ष 2023 से लगातार महिला कर्मचारियों के प्रति अशोभनीय और आपत्तिजनक रहा है। इससे पूर्व भी सितंबर माह में इस बाबत शिकायत तात्कालिक एसडीएम से की गई थी, लेकिन मामले को दबा दिया गया।
चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
धरना प्रदर्शन के दौरान लेखपालों ने अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। मांगों में प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार का स्थानांतरण, लेखपाल आदर्श सोनी और सचिन अग्रवाल पराली मामले की कार्यवाही को रद्द करने, चार लेखपालों का बकाया एरियर भुगतान और लेखपाल आरती के विरुद्ध की गई गलत प्रविष्टि को निरस्त करने की मांग की गई।
एकता का परिचय देते हुए गरजे लेखपाल
धरना स्थल पर लेखपाल संघ के सदस्यों ने एकता और हिम्मत का परिचय देते हुए नारेबाजी की। महिला लेखपालों ने भी खुलकर अपनी आवाज उठाई और बताया कि किस तरह से नायब तहसीलदार अपने पद का दुरुपयोग कर अभद्रता करता है। संघ अध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापति ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द दोषी अधिकारी को हटाकर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो तहसील स्तर पर कार्य बहिष्कार और उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा, “लेखपालों का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भ्रष्ट और अभद्र अधिकारियों को या तो सुधरना होगा या प्रशासन को जवाब देना होगा।“
एडीएम ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा
धरने की जानकारी मिलने पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला मौके पर पहुंचे और लेखपालों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तहसील परिसर में बना तनाव का माहौल
धरने और प्रदर्शन के चलते दिनभर तहसील परिसर में तनाव का माहौल बना रहा। समाधान दिवस के लिए आए ग्रामीण भी इस स्थिति से प्रभावित हुए। हालांकि प्रशासन की ओर से हालात को काबू में रखा गया।
संघ ने फिर चेतायाःनहीं रुकी अभद्रता तो उग्र होगा आंदोलन
धरना स्थल से लौटते हुए लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने दो टूक कहा कि यदि इस बार भी मामले में लीपापोती की गई या दोषी अधिकारी को बचाने का प्रयास हुआ, तो तहसील सहित जिले भर में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। झांसी की मोंठ तहसील में लेखपालों का यह बगावती तेवर अब प्रशासन की परीक्षा ले रहा है। देखना यह होगा कि एडीएम के वादे के मुताबिक निष्पक्ष जांच होती है या फिर एक बार फिर फाइलों में दब जाएगा महिला लेखपालों के सम्मान का मुद्दा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge