×

Jhansi News: मां की डांट से आहत होकर किशोरी ने लगाई फांसी, मौत से परिवार में मचा कोहराम

Jhansi News: परिजनों ने उसे आवाज दी, तो कोई जवाब नहीं मिला। घबराकर परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि परी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। यह दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए।

Gaurav kushwaha
Published on: 9 Jun 2025 7:56 PM IST
Teen Commits Hurt by Mothers Reprimand
X

मां की डांट से आहत होकर किशोरी ने लगाई फांसी (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झांसी। जनपद के समथर थाना क्षेत्र के खान मोहल्ला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 14 वर्षीय किशोरी ने मामूली डांट-फटकार के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना से परिवार समेत पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, समथर के खान मोहल्ला निवासी हरिवंश लखेरा की 14 वर्षीय पुत्री परी रविवार की शाम अपने परिजनों के साथ घर पर खाना खा रही थी। परिजनों के मुताबिक, किसी बात को लेकर मां ने परी को डांट दिया। इस पर आहत होकर किशोरी अपने कमरे में चली गई।

कुछ देर बाद जब परिजनों ने उसे आवाज दी, तो कोई जवाब नहीं मिला। घबराकर परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि परी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। यह दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में परी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्कॉलरशिप न आने पर बीटेक छात्र ने की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jhansi News: झाँसी। शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पढ़ाई के लिए फीस का इंतजाम न होने पर एक बीटेक छात्र ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किया गया छात्र प्रशांत कुमार पुत्र अरविंद कुमार राव, ग्राम बदलापुर, जनपद जौनपुर का निवासी है। प्रशांत झाँसी के एक निजी कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि उसकी स्कॉलरशिप की रकम समय पर नहीं आई, जिससे उसकी कॉलेज फीस जमा नहीं हो पाई।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रशांत ने फीस भरने के लिए गलत राह पकड़ ली और अपने ही कॉलेज में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना की जानकारी मिलते ही नवाबाद थाना पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर छात्र प्रशांत को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद सामान में कॉलेज से चुराए गए कीमती उपकरण और नकदी शामिल है। पूछताछ में छात्र ने बताया कि फीस भरने के दबाव में आकर उसने चोरी की थी और चोरी के बाद उसी पैसे से कॉलेज की फीस भी जमा कर दी थी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story