×

Jhansi News: झाँसी में पुलिस मुठभेड़, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक घायल-अवैध असलहे व नकदी बरामद

Jhansi News: मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध असलहे, कारतूस, नकदी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

Gaurav kushwaha
Published on: 10 Jun 2025 5:12 PM IST
three vicious miscreants arrested in Police encounter
X

झाँसी में पुलिस मुठभेड़, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक घायल-अवैध असलहे व नकदी बरामद (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झाँसी। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार 9 जून को थाना नवाबाद पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान करगुवां भगवन्तपुर के कच्चे रास्ते पर बरिया की पहाड़ियों पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध असलहे, कारतूस, नकदी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

घटना का पूरा विवरण

जानकारी के अनुसार, सोमवार को थाना नवाबाद और स्वाट पुलिस टीम अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान करगुवां भगवन्तपुर के कच्चे रास्ते पर बरिया की पहाड़ियों पर संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश विपिन पुत्र स्व. अशोक उम्र 36 वर्ष निवासी कंजड़ कॉलोनी, नया पटेल नगर, थाना कोतवाली उरई, जालौन के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया।

वहीं उसके दो अन्य साथी — कमल पुत्र बब्लू उम्र 22 वर्ष और दीपक पुत्र स्व. संतराम उम्र 32 वर्ष, दोनों निवासी कंजड़ कॉलोनी, नया पटेल नगर, थाना कोतवाली उरई, जिला जालौन को भी गिरफ्तार कर लिया गया।


बदमाशों के पास से भारी मात्रा में असलहा व नकदी बरामद

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के पास से तीन अदद अवैध असलहा 315 बोर, तीन अदद खोखा कारतूस 315 बोर, तीन अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, कुल 36,250 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की।

जेबकतरी की वारदात का भी हुआ खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि दिनांक 8 जून 2025 को ई-रिक्शा से गोविंद चौराहा से टायर लेने जा रहे अरविंद राजपूत पुत्र राजाराम राजपूत निवासी गुमनावार, थाना नवाबाद, झाँसी की जेब काटकर 40 हजार रुपये और अन्य कागजात चुराए थे। इस संबंध में थाना नवाबाद में पहले से ही मुकदमा दर्ज था।

थाना नवाबाद में दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने मुठभेड़, गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना नवाबाद में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को दी बधाई

पुलिस अधीक्षक (नगर) ने थाना नवाबाद और स्वाट टीम की इस संयुक्त कार्रवाई की सराहना करते हुए टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. विपिन पुत्र स्व. अशोक उम्र 36 वर्ष, निवासी कंजड़ कॉलोनी, नया पटेल नगर, थाना कोतवाली उरई, जिला जालौन (घायल)

2. कमल पुत्र बब्लू उम्र 22 वर्ष, निवासी कंजड़ कॉलोनी, नया पटेल नगर, थाना कोतवाली उरई, जिला जालौन

3. दीपक पुत्र स्व. संतराम उम्र 32 वर्ष, निवासी कंजड़ कॉलोनी, नया पटेल नगर, थाना कोतवाली उरई, जिला जालौन

बरामदगी

03 अदद अवैध असलहा 315 बोर

03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर

03 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर

₹36,250 नकद

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story