×

BHU में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, साथी छात्रों के हॉस्टल से निकाले जाने का कर रहे विरोध

aman
By aman
Published on: 16 May 2017 6:08 PM IST
BHU में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, साथी छात्रों के हॉस्टल से निकाले जाने का कर रहे विरोध
X
BHU में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, साथी छात्रों के हॉस्टल से निकाले जाने का कर रहे विरोध

लखनऊ/वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यायल (बीएचयू) के हॉस्टल से चार मेडिकल छात्रों को निकाले जाने के विरोध में मंगलवार (16 मई) सुबह सर सुंदर लाल अस्पताल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए।

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल सोमवार (15 मई) को एमबीबीएस तृतीय वर्ष के चार छात्रों को हॉस्टल से निकाले जाने के विरोध में शुरू हुई है। बताया गया है कि पिछले दिनों हॉस्टल में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी, जिससे वहां तनाव व्याप्त है।

हालांकि, एम एस डॉ. ओपी उपाध्याय का कहना है कि तीन दिनों पूर्व अस्पताल के सर्जरी विभाग में डॉ. मुमताज अंसारी के साथ मरीज के परिजनों द्वारा मारपीट के विरोध में रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर गए हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story